ये बाबा तो मेरा रखवाला है मुझे पल पल

ये बाबा तो मेरा रखवाला है मुझे पल पल सम्भाला हैं भजन

जब मन मेरा घबराए ,कोई राह नज़र न आये,
ये हाथ पकड़ के मेरा, मुझे मंज़िल तक ले जाये,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है, मुझे पल पल सम्भाला हैं,

कोई भी पास नहीं था, तब ये ही साथ खड़ा था,
मुझ दीन हीन कि खातिर दीनो का नाथ लड़ा था,
 मेरे सिर  पे हाथ फिराया, मुझे अपने गले लगाया,
मैं हर दम साथ हूँ तेरे, मुझको एहसास कराया ,
ये हाथ पकड़ के मेरा, मुझे मंज़िल तक ले जाए।

दर्दो को सहते सहते कितना मैं टूट गया था,
रो रो कर इन आँखों का हर आंसू सूख गया था,
मेरे श्याम ने मुझे निहारा, दुःख मेट दिया है सारा,
अब इसके भरोसे छोड़ा, मैंने ये जीवन सारा,
ये हाथ पकड़ के मेरा, मुझे मंज़िल तक ले जाए।

मेरे मन के उपवन का मेरा श्याम बना है माली,
इनकी शीतल छाया में महकी हैं डाली डाली,
आनंद का फूल खिलाया, जीवन मधुबन है बनाया,
अपनी किरपा का अमृत, मुझ पर है खूब लुटाया,
ये हाथ पकड़ के मेरा, मुझे मंज़िल तक ले जाए।

अंतिम अरदास यही है मेरे श्याम का ही हो जाऊं,
गोदी में श्याम प्रभु की मैं सिर रख के  सो जाऊँ,
मुझे देख श्याम मुस्काये, मेरी रूह चैन तब पायें,
फिर तरूण श्याम मस्ती में, लेकर इकतारा गाएं,
ये हाथ पकड़ के मेरा, मुझे मंज़िल तक ले जाए। 
 

ये बाबा तो मेरा रखवाला है, !! RAJANI RAJASTHANI !! New Shyam Bhajan I HD Video.2019

Jab Man Mera Ghabarae ,koi Raah Nazar Na Aaye,
Ye Haath Pakad Ke Mera, Mujhe Manzil Tak Le Jaaye,
Ye Baaba To Mera Rakhavaala Hai, Mujhe Pal Pal Sambhaala Hain,

Next Post Previous Post