आ गए हो अगर श्याम इस मोड़ पर

आ गए हो अगर श्याम इस मोड़ पर भजन

आ गए हो अगर श्याम इस मोड़ पर,
हमसे मिलने मिलाने का, वादा करो,
आ गए हो तो जाने की जिद ना करो,
जा रहे हो तो आने का वादा करो।

मोड़ दुनियाँ के चाहे हो जितने हँसी,
श्याम तेरे बिना चैन मुझको नहीं,
श्याम विनती ना मेरी भुलाना कभी,
आज सपनों में आने का वादा करो,
आ गए हो तो जाने की जिद ना करो,
जा रहे हो तो आने का वादा करो।

आस दर्शन की लेकर मैं कब से खड़ी,
श्याम आँखों से लागे सावन की झड़ी
सोच ले श्याम सावन की रुत आ गई,
हमको झूला झूलाने का वादा करो,
आ गए हो तो जाने की जिद ना करो,
जा रहे हो तो आने का वादा करो।

श्याम मिलने की आस लेकर सोई थी मैं,
श्याम ख्वाबों में तेरे ही खोई थी मैं,
दर्द बन के जो दिल में समाए मेरे,
अब निकल के ना जाने का वादा करो,
आ गए हो तो जाने की जिद ना करो,
जा रहे हो तो आने का वादा करो।

Aa gaye ho agar shyam is mode par-by krishan anuragi kiran mutreja 8510001760 (suresh)

Aa Gae Ho Agar Shyaam Is Mod Par,
Hamase Milane Milaane Ka, Vaada Karo,
Aa Gae Ho To Jaane Ki Jid Na Karo,
Ja Rahe Ho To Aane Ka Vaada Karo.
Next Post Previous Post