दिल दीवाना श्याम का, मेरा चैन वैन सब खो गया, सब हो गया मेरे श्याम का, दिल दीवाना श्याम का, मेरा चैन वैन सब खो गया।
मीठी मीठी बातें करता है, मन में ये बस मुस्काता है, बंसी की नोक पे ये सब को, देखो ऊँगली पे कैसे ये नचाता है, मेरी सुध बुध जैसे खो गई, मैं हो गई पूरी श्याम की,
Khusbu Tiwari Bhajan Lyrics Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दिल दीवाना श्याम का, मेरा चैन वैन सब खो गया।
मन मेरा कही लगता ना, कोई समझ ना श्याम के बिना कैसे मैं बताऊ कैसे कटता,
मेरा दिन चैन और रैना, मैं पल पल जपती रहती, माला मेरे श्याम घनश्याम का दिल दीवाना श्याम का, मेरा चैन वैन सब खो गया।
2021 आ गया डीजे पर धूम मचने वाला श्याम भजन || Dil Deewana Shyam Ka Dj Remix || Dance Special Shyam
Dil Divaana Shyaam Ka, Mera Chain Vain Sab Kho Gaya, Sab Ho Gaya Mere Shyaam Ka, Dil Divaana Shyaam Ka, Mera Chain Vain Sab Kho Gaya.