हृदय में जिनके बसते सीताराम है भजन

हृदय में जिनके बसते सीताराम है भजन

हृदय में जिनके,
बसते सीताराम हैं,
वो भक्त शिरोमणि,
पवनपुत्र हनुमान हैं,
भक्तों में भक्त हनुमान जी,
सबसे महान हैं,
हृदय में जिनके,
बसते सीताराम हैं,
वो भक्त शिरोमणि,
पवनपुत्र हनुमान हैं।।

रोम-रोम में राम हैं,
सबको ये बतला दिया,
राम भक्त हनुमान ने,
सीना चीर दिखला दिया,
राम सियाराम सियाराम,
जय जय राम,
राम सियाराम सियाराम,
जय जय राम।
रोम-रोम में राम हैं,
सबको ये बतला दिया,
राम भक्त हनुमान ने,
सीना चीर दिखला दिया,
रटते दिन-रात श्रीराम नाम हैं,
उनके चरणों में ही,
इनको आराम हैं,
करते राम नाम का,
अमृत पान हैं,
हृदय में जिनके,
बसते सीताराम हैं,
वो भक्त शिरोमणि,
पवनपुत्र हनुमान हैं।।

राम काज करने में ये,
करते नहीं विलंब हैं,
राम नाम के सुमिरन में,
इनको परम आनंद हैं,
राम सियाराम सियाराम,
जय जय राम,
राम सियाराम सियाराम,
जय जय राम।
राम काज करने में ये,
करते नहीं विलंब हैं,
राम नाम के सुमिरन में,
इनको परम आनंद हैं,
श्रीराम नाम ले,
पार सागर किया,
खोज सीता की करी,
लंका जार दिया,
अतुलित बलधाम,
वीर बलवान हैं,
हृदय में जिनके,
बसते सीताराम हैं,
वो भक्त शिरोमणि,
पवनपुत्र हनुमान हैं।।

हृदय में जिनके,
बसते सीताराम हैं,
वो भक्त शिरोमणि,
पवनपुत्र हनुमान हैं,
भक्तों में भक्त हनुमान जी,
सबसे महान हैं,
हृदय में जिनके,
बसते सीताराम हैं,
वो भक्त शिरोमणि,
पवनपुत्र हनुमान हैं।।


2023 हनुमान जी का सुपरहिट भजन। balaji ke bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post