हाथ जोड़ कर माँगता हूँ ऐसा हो जनम भजन

हाथ जोड़ कर माँगता हूँ ऐसा हो जनम भजन

हाथ जोड़ कर मांगता हूँ,
ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम से खत्म,
हाथ जोड़ कर मांगता हूँ,
ऐसा हो जनम।।

तेरे चलते बनी मेरी पहचान सांवरे,
वरना गली गली में घूमते,
बन के बावरे,
अब उठेगा तेरी राहों में जो,
मेरा हर कदम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम से खत्म,
हाथ जोड़ कर मांगता हूँ,
ऐसा हो जनम।।

जाने अनजाने में ऐसा,
एक काम हो गया,
मेरी ज़िंदगी का मालिक,
मेरा श्याम हो गया,
वरना इतने भी बुरे न थे,
मेरे करम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम से खत्म,
हाथ जोड़ कर मांगता हूँ,
ऐसा हो जनम।।

कैसे भूलूँ, करी जो तूने मेहरबानियाँ,
एक अनजाने के वास्ते,
क्या-क्या नहीं किया,
श्याम गायेगा गुण जब तक,
दम में है दम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम से खत्म,
हाथ जोड़ कर मांगता हूँ,
ऐसा हो जनम।।

हाथ जोड़ कर मांगता हूँ,
ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम से खत्म,
हाथ जोड़ कर मांगता हूँ,
ऐसा हो जनम।।


Hath Jod Kar Mangta Hu // हाथ जोड़ मांगता हु // Khatu Shyam Hit Song // Ravi Beriwal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post