अड़कांस हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

अड़कांस हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

मन ही मन शत्रुता का भाव रखना, किसी व्यक्ति का विरोध करना, किसी की बात काटना और किसी के राह में रोड़े अटकाना को मारवाड़ी भाषा में अड़कांस/अड़कास कहते हैं। अड़कास से भाव नकारात्मक ही लिया जाता है। आशय है की किसी का अकारण ही बैर भाव के चलते विरोध करना अड़कास कहलाता है, जो तार्किक नहीं होता है। जिद्दी होने के भाव में भी अड़कास का अर्थ लिया जाता है। इसका समानार्थी शब्द (अड़ास Aḍāns अड़ांस ) भी होता है जिसका अर्थ किसी कार्य में बाधा या रुकावट डालना होता है।

अड़कांस राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। 
जाणे क्यूँ तू म्हासूं अड़कास राखे है।
जाए क्यों तुम मुझसे द्वेष रखते हो, जो हर बार मेरे बनते काम को बिगाड़ देते हो।
Why do you hate me?, Every time you spoil my work.

अड़कांस का अर्थ हिंदी में किसी के प्रति द्वेषपूर्ण कार्य, विचार रखना, किसी से मन ही मन जलना और उसका गाहे बेगाहे विरोध करना होता है जिसके हिंदी में पर्यायवाची (अंग्रेज़ी Synonyms) निम्न होते हैं -
हिंदी में समानार्थी शब्द द्वेष, डाह, ग़ुस्सा, क्रोध, ईर्षा, घृणा, नफ़रत, द्वेष, बदख़्वाहता, नाराज़गी, द्वेष, क्रोध, अप्रसन्नता, अपमान
Next Post Previous Post