जिण घर कथा कीरत होवे भाग ज्योरे संत पोवणा
जिण घर कथा कीरत होवे भाग ज्योरे संत पोवणा
संत मिलन को चालिए,
तज माया अभिमान,
ज्यूं-ज्यूं पग आगे धरे,
कोटी यज्ञ समान।।
जिण घर कथा-कीरत होवे,
हर री हिल-मिल मंगला गावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे,
प्रथम लाभ चरणों में लेकर,
जो कोई शीश नवावे,
अड़सठ तीर्थ सतगुरु चरणे,
घरे बैठा ही गंगा नहावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
ए निंद्या, ममता, कुबुद्ध कटारी,
दुरमति दूर भगावे,
काम, क्रोध पर निंद्या त्यागे,
ऐड़ा उपदेश बतावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
लाडू, पेड़ा, अमर मिठाई,
संत हरख नहीं लावे,
रुखा-सूखा साग अलूण,
रूस-रूस भोग लगावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
महाप्रसाद देवों ने घणा दुर्लभ,
संत सदा ही मन भावे,
दृष्टि जीव दुरमति हारे,
बिलखा जन्म गंवावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
जाग्या भाग पूरबला संदिग,
भाग उदय हो जावे,
केवे कबीरा संतो री महिमा,
सायब यूं दरसावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
जिण घर कथा-कीरत होवे,
हर री हिल-मिल मंगला गावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे,
प्रथम लाभ चरणों में लेकर,
जो कोई शीश नवावे,
अड़सठ तीर्थ सतगुरु चरणे,
घरे बैठा ही गंगा नहावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
तज माया अभिमान,
ज्यूं-ज्यूं पग आगे धरे,
कोटी यज्ञ समान।।
जिण घर कथा-कीरत होवे,
हर री हिल-मिल मंगला गावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे,
प्रथम लाभ चरणों में लेकर,
जो कोई शीश नवावे,
अड़सठ तीर्थ सतगुरु चरणे,
घरे बैठा ही गंगा नहावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
ए निंद्या, ममता, कुबुद्ध कटारी,
दुरमति दूर भगावे,
काम, क्रोध पर निंद्या त्यागे,
ऐड़ा उपदेश बतावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
लाडू, पेड़ा, अमर मिठाई,
संत हरख नहीं लावे,
रुखा-सूखा साग अलूण,
रूस-रूस भोग लगावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
महाप्रसाद देवों ने घणा दुर्लभ,
संत सदा ही मन भावे,
दृष्टि जीव दुरमति हारे,
बिलखा जन्म गंवावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
जाग्या भाग पूरबला संदिग,
भाग उदय हो जावे,
केवे कबीरा संतो री महिमा,
सायब यूं दरसावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
जिण घर कथा-कीरत होवे,
हर री हिल-मिल मंगला गावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे,
प्रथम लाभ चरणों में लेकर,
जो कोई शीश नवावे,
अड़सठ तीर्थ सतगुरु चरणे,
घरे बैठा ही गंगा नहावे,
भाग ज्योरे संत पोवणा आवे।।
Pratham Labh Charno me : प्रथम लाभ चरणों में लेजे : Suresh Lohar Best Bhajan | Tiloda Live 2017
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
