इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना भजन
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना भजन
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,मरते दम तक सेवा में लगाये रखना।
इतनी किरपा साँवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना।
तू मेरा मैं तेरा बाबा, तू राजी मैं राज़ी,
तेरे नाम पे लिख दी मैंने, इस जीवन की बाज़ी,
लाज तुम्हारे हाथ है, बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना।
हाथ जोड़ कर करू प्रार्थना, मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पर लगा रहे बस मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला, बढ़ाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना।
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना।
तेरे प्रेमियों में मन लगता, और कही ना लागे,
फ़ीका फीका ये जग सारा, भजन भाव के आगे,
भजनों की इस भूख़ को जगाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना।
जनम जनम तक तेरा मेरा साथ कभी ना छूटे,
टूट जाए साँसों की लड़ियाँ, तार कभी ना टूटे,
गोदी में इस "बिन्नू" को बिठाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना मरते दम तक सेवा में लगाये रखना | Itni Kirpa Sanwrein Bnayein RakhnaItani Kirapa Saanvare Banaaye Rakhana,
Marate Dam Tak Seva Mein Lagaaye Rakhana.
Itani Kirapa Saanvare Banaaye Rakhana,
Marate Dam Tak Seva Mein Lagae Rakhana.
Marate Dam Tak Seva Mein Lagaaye Rakhana.
Itani Kirapa Saanvare Banaaye Rakhana,
Marate Dam Tak Seva Mein Lagae Rakhana.
.
You may also like
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।