राधा रमण राधा रमण कहो

राधा रमण राधा रमण कहो भजन

राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो
जिस देश में जिस भेष में परिवेश में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस रंग में जिस ढंग में जिस संग में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस रोग में जिस भोग में जिस योग में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस हाल में जिस काल में जिस चाल में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस धाम में जिस काम में जिस नाम में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस ध्यान में जिस ज्ञान में परिधान में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस जीत में जिस मीत में जिस गीत में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस घड़ी में जिस कड़ी में जिस लड़ी में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस भाव में जिस छाव में जिस ठांव में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।

जिस प्रेम में जिस श्रम में जिस धर्म में रहो,
राधा रमण राधा रमण राधा रमण कहो।
जय श्री कृष्ण।

हम किसी भी परिस्थिति, स्थान, या अवस्था में क्यों न हो, हमें सदैव भगवान राधा रमण का स्मरण करना चाहिए। जीवन के हर रंग, हर ढंग, हर संग में उनका नाम लेना ही सच्ची भक्ति है। चाहे सुख हो या दुख, योग हो या भोग, जीत हो या हार हर परिस्थिति में भगवान का नाम हृदय से जपना चाहिए। यह नाम-स्मरण हमें सच्चे प्रेम, धर्म, और ध्यान की ओर ले जाता है। यही भक्ति का सरल और सुंदर मार्ग है जो जीवन को दिव्यता से भर देता है। जय श्री कृष्ण।


राधा रमण कहो | Radha Raman Bhajan | Krishna Bhajan | राधा कृष्ण भजन | Bhajan Marg Songs

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भक्ति की मधुर धारा में बहते हुए, आइए गाएँ इस अनुपम भजन को और श्री राधा रमण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें। इस भजन को गाते हुए हर परिस्थिति में कृष्ण नाम का स्मरण करें और उनके प्रेम में लीन हो जाएँ। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post