जब तक साँसें चलेंगी खाटू आऊंगा लिरिक्स Jab Tak Sanse Chalengi
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम।
मेरी साँसों में तू है बसा,
तेरे दर्शन का मुझको नशा,
मेरे मन की ऐसी लगन,
तेरे भजनो में रहूं मगन,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम।
तुझसे पायी है हर एक ख़ुशी,
वरना रहता ये प्रेमी दुखी,
जबसे पाया तेरा साथ है,
मिल गई हर ये सौगात है,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम।
अब ना कोई है चिंता फिकर,
संग तू चलता है हर एक डगर,
दर्शन मिले जो अवि को,
है श्याम तू ही कन्हैया तू मेरा राम
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम।
Khatu Aaunga Shyam | जब तक साँसें चलेंगी खाटू आऊंगा श्याम | Shyam Bhajan by Niranjan Singh Tanwar
Jab Tak Saansen Chalengi,
Khaatu Aaunga Shyaam,
Tere Bina Ek Pal Kahin,
Mujhe Na Aaraam,
Jab Tak Saansen Chalengi,
Khaatu Aaunga Shyaam.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।