लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी, लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी।
कटी में पीताम्बर, गले में है माला, मुकुट को धारण, किए है गोपाला, घूंघराली लट कारी कारी, मेरे बांके बिहारी, लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी।
सांवरी सूरत के, दर्शन तुम्हारे, मुरली मनोहर, जबसे निहारे, बन बैठे तेरे पुजारी, मेरे बांके बिहारी, लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी।
निधिवन में नित, रास रचावे, सब सखियां मिल, गीत सुनावे, नाचे है बारी बारी, मेरे बांके बिहारी, लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी।
श्री हरिदास के, प्यारे हो तुम, मेरी भी आंखों के, तारे हो तुम, चरण कमल बलिहारी, मेरे बांके बिहारी, लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी।
लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी, लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी।
श्री कृष्ण के प्रति हमारे मन में अनोखा प्रेम और भक्तिभाव है। जो भी भगवान से सच्चा प्रेम करता है तो जीवन का हर क्षण कृष्णमय हो जाता है। बांके बिहारी की मधुर मुस्कान, मोर मुकुट, पीतांबर वस्त्र और मनमोहक मुरली जब भी हमारे हृदय में बसती है, तब हर चिंता, हर दुःख क्षणभर में दूर हो जाता है। यह हमें वृंदावन के निधिवन में होने वाले रासलीला के दिव्य अनुभव से जोड़ता है। प्रेम, श्रद्धा और आत्मसमर्पण की भावना है। प्रेम ही सबसे बड़ा नियम है और राधा श्याम की भक्ति ही सबसे बड़ा धन। जय राधाकृष्ण।
लागी तुम संग यारी | Banke Bihari Bhajan | Shri Krishna Bhajan | निधिवन रास | Kunj Bihari Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।