क्यों सुनते नहीं मेरी क्यों मुझको सताते भजन
क्यों सुनते नहीं मेरी क्यों मुझको सताते हो भजन
क्यों सुनते नहीं मेरी, क्यों मुझको सताते हो,तुमको है खबर मेरी, फिर भी मुस्कुराते हो,
माना सुख में बाबा तुमको ना याद किया,
मुझको क्या इसका कारण दुःख ने बर्बाद किया,
रेहमत तुम सांवरिया सब पर बरसाते हो,
क्यों सुनते नहीं मेरी, क्यों मुझको सताते हो।
शिकवा हो गर कोई मुझको बतला दो ना
यूँ मुंह ना फेरो तुम एक झलक दिखा दो ना
क्या सच है क तुम बाबा रट को हंसाते हो
क्यों सुनते नहीं मेरी, क्यों मुझको सताते हो।
अब और ना सेह पाऊं दुःख दर्द ज़माने का
एक बार खबर आकर ले लो इस दीवाने का
शिवम् हारे हर पल तुम क्यों ना जिताते हो
क्यों सुनते नहीं मेरी, क्यों मुझको सताते हो।
Sad Shyam Bhajan | क्यों सुनते नहीं मेरी क्यों मुझको सताते हो | Kyun Sunte Nahi Meri | Kumar Vicky
Tumako Hai Khabar Meri, Phir Bhi Muskuraate Ho,
Maana Sukh Mein Baaba Tumako Na Yaad Kiya,
Mujhako Kya Isaka Kaaran Duhkh Ne Barbaad Kiya,
Rehamat Tum Saanvariya Sab Par Barasaate Ho,
Kyon Sunate Nahin Meri, Kyon Mujhako Sataate Ho.