श्याम बाबा, श्याम बाबा, छोडो नहीं, मेरे हाथ को, मेरे हाथ को, मैं सोच सोच के हारा, ढूंढा जग सारा, कोई मिला ना तुमसा साथी दोबारा श्याम बाबा, श्याम बाबा, छोडो नहीं, मेरे हाथ को, मेरे हाथ को।
यूँ ठुकराकर श्याम अगर तुम जाओगे,
मेरे जैसे और कहाँ तुम पाओगे, माता अहलावती से क्या बतलाओगे, कैसे हारे के साथी कहलाओगे, मैं सोच सोच के हारा, ढूंढा जग सारा, कोई मिला ना तुमसा साथी दोबारा श्याम बाबा, श्याम बाबा, छोडो नहीं, मेरे हाथ को, मेरे हाथ को।
कहने को तो चलता साथ ज़माना है
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मतलब से ही सबका आना जाना है रिश्ता तेरा मेरा श्याम पुराण है मरते दम तक हमको इसे निभाना है मैं सोच सोच के हारा, ढूंढा जग सारा, कोई मिला ना तुमसा साथी दोबारा श्याम बाबा, श्याम बाबा, छोडो नहीं, मेरे हाथ को, मेरे हाथ को।
तू ही मेरी बाँह पकड़ने वाला है,
हर संकट से तूने श्याम निकाला है अंधेरो में तू ही श्याम उजाला है कहे सचिन तू कदम कदम रखवाला है मैं सोच सोच के हारा, ढूंढा जग सारा, कोई मिला ना तुमसा साथी दोबारा श्याम बाबा, श्याम बाबा, छोडो नहीं, मेरे हाथ को, मेरे हाथ को।
Sahara Shyam Ka ( श्याम बाबा छोडो नहीं मेरे हाथ को ) | Khatu Shyam Bhajan 2021 by Vivek Agarwal
Shyaam Baaba, Shyaam Baaba, Chhodo Nahin, Mere Haath Ko, Mere Haath Ko, Main Soch Soch Ke Haara, Dhundha Jag Saara, Koi Mila Na Tumasa Saathi Dobaara Shyaam Baaba, Shyaam Baaba, Chhodo Nahin, Mere Haath Ko, Mere Haath Ko.