मेरे सांवरे, मेरे साँवरे, मेरे सांवरे, मेरे साँवरे, बनकर माँझी जीवन नैयाँ, प्रभु आपको पार लगानी है, तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा, मैं याचक और तू दानी है, बनकर माँझी जीवन नैयां, प्रभु आपको पार लगानी है।
मै जब भी दर पर आया हूँ, कुछ तुम से कह नही पाया हूँ, हिम्मत ना हुई कुछ कहने की, फितरत मेरी शर्मानी है,
तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा, मैं याचक और तू दानी है, बनकर माँझी जीवन नैयां, प्रभु आपको पार लगानी है।
मैने एक घरौंदा सांवरिया, तिनके चुन चुन बनवाया है, तिनके के ताने बाने की, प्रभु आपको लाज़ बचानी है, तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा, मैं याचक और तू दानी है, बनकर माँझी जीवन नैयां, प्रभु आपको पार लगानी है।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तू समर्थ मैं कमजोर प्रभु, तेरे जोर पे मैं इतराता हूँ, नन्दु विश्वास प्रभु साँचा, साँचे पर आँच ना आनी है, तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा, मैं याचक और तू दानी है, बनकर माँझी जीवन नैयां, प्रभु आपको पार लगानी है।
Mere Saanvare, Mere Saanvare, Mere Saanvare, Mere Saanvare, Banakar Maanjhi Jivan Naiyaan, Prabhu Aapako Paar Lagaani Hai, Tere Dar Par Haath Pasaar Khada, Main Yaachak Aur Tu Daani Hai, Banakar Maanjhi Jivan Naiyaan, Prabhu Aapako Paar Lagaani Hai.