दीवाना हूँ मैं श्याम का, मुझको किसी का डर नहीं, मैं उसे और वो मुझे, भूलते पल भर नहीं, (जय श्याम, श्री श्याम, जय श्याम, श्री श्याम )
काम कोई भी हमारा, अब कभी रुकता नहीं,
श्याम का दर छोड़ कर, मैं अब कहीं झुकता नहीं, (श्याम श्याम, जय श्री श्याम, श्याम श्याम, जय श्री श्याम ) सोता हूँ तकिया लगा के, सांवरे के नाम की, चैन से सोता हूँ कितना, क्या कहूं आराम की, (जय श्याम, श्री श्याम,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
जय श्याम, श्री श्याम ) गम नहीं, चिंता नहीं, जब सांवरा मेरे साथ है, क्यों डरूँ मुश्किल से मैं, सर सांवरे का हाथ है, (श्याम श्याम, जय श्री श्याम, श्याम श्याम, जय श्री श्याम ) लोग कहते हैं मुझे, मैं रास्ते की धुल हूँ,
दीवाना हु में श्याम का - Deewana Hu Me Shyam Ka - Avinash Karn - Khatu Shyam Bhajan 2021
Divaana Hun Main Shyaam Ka, Mujhako Kisi Ka Dar Nahin, Main Use Aur Vo Mujhe, Bhulate Pal Bhar Nahin, (Jay Shyaam, Shri Shyaam, Jay Shyaam, Shri Shyaam )