देवा देवा गणपती देवा भजन लिरिक्स Deva Deva Ganpati Lyrics

देवा देवा गणपती देवा भजन लिरिक्स Deva Deva Ganpati Lyrics, Ganesh Chaturthi Bhajan, Ganesh Bhajan by C. Laxmichand

देवा देवा गणपती देवा,
देवा देवा गणपती देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी,
देवा देवा गणपती देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी।

देह से प्राणी मुख से गजानन
देह से प्राणी मुख से गजानन
ऐसी महिमा तुम्हारी तुम्हारी देवा
जय हो जय हो तुम्हारी
देवा देवा गणपती देवा
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी।

तुम हो दया का बहता सागर,
तुम हो बड़े उपकारी,
धरती से अम्बर तक गूंजे,
जय जयकार तुम्हारी,
देव मुनि और भक्त है करते,
देव मुनि और भक्त है करते,
साथ ही पूजा  तुम्हारी तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी,
देवा देवा गणपती देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी।

जो भी ध्याये मन से तुमको,
 उसके हो जाओ तुम,
जीवन के हर मोड़ पे उसके,
संग संग ही आओ तुम,
होके रहेगा जो तुम चाहो,
होके रहेगा जो तुम चाहो,
जो हो इच्छा तुम्हारी तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी,
देवा देवा गणपती देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी।

एक तुम्ही कहलाओ जग में,
रिद्धि सिद्धि के दाता,
शुभ हो कोई काम तो पहले,
नाम तुम्हारा आता,
कितनी निर्मल छाया है ये,
कितनी निर्मल छाया है ये,
पावन छाया तुम्हारी तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी,
देवा देवा गणपती देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी।

देह से प्राणी मुख से गजानन,
ऐसी महिमा तुम्हारी तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी,
देवा देवा गणपती देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी,
देवा देवा गणपती देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी, तुम्हारी देवा,
जय हो जय हो तुम्हारी।
 

Deva Deva Ganpati Deva | Ganesh Song | Ganesh Bhajan | C. Laxmichand | Ganpati Bhajan

Bhajan, Ganaish Bhajan By Ch. Laxmichhand
Deva Deva Ganapati Deva,
Deva Deva Ganapati Deva,
Jay Ho Jay Ho Tumhaari, Tumhaari Deva,
Jay Ho Jay Ho Tumhaari,
Deva Deva Ganapati Deva,
Jay Ho Jay Ho Tumhaari, Tumhaari Deva,
Jay Ho Jay Ho Tumhaari.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post