श्री गणेश नामावली Shri Ganesh Namawali Meaning, Ganesh Ji Ke Naam
ओम श्री गणेशाय नमः हे भगवान श्री गणेश, मैं आपको नतमस्तक होकर नमन करता हूँ। ओम श्री हेराम्बाय नमः श्री गणेश जी माता पावर्ती के प्रिय पुत्र हैं (हेरम्ब) अन्य नामों की भाँती यह भी श्री गणेश जी का ही एक नाम है। ओम श्री गजाननय नमः श्री गणेश जी के हाथी का मुख है, अतः श्री गणेश जी को गजानन कहते हैं। ओम श्री महोदराय नमः भगवान श्री गणेश जी के द्वारा महोदर अवतार लेने के कारण वे ब्रह्म ज्ञान का प्रकाशक है। ओम श्री सानुभव प्रकाशिन्यै नमः जो स्वंय के अनुभव रूपी प्रकाश से युक्त हैं। ओम श्री वशिष्ठाय नमः भगवान् श्री गणेश सब देवों में श्रेष्ठ हैं, प्रमुख है। ओम श्री सिद्धि प्रियाय नमः भगवान श्री गणेश समस्त इच्छाओं और कामनाओं को पूर्ण करते हैं। ओम श्री बुद्धी नाथाय नमः श्री गणेश यश के साथ ही बुद्धि/सुमति के नाथ हैं, स्वामी हैं। ओम श्री अनेका विक्रांतकाय नमः श्री गणेश जी तेजस्वी और प्रतापी हैं। ओम श्री वक्रतुण्डाय नमः श्री गणेश जी जिनकी सूंड वक्र है/घुमावदार है। ओम श्री स्वसंग्य वासिनी नमः ओम श्री चतुर्भुजाय नमः ओम श्री कविश्याम नमः ओम श्री देवान्तक नशकारिणी नमः ओम श्री महेश सुरवे नमः
ओम श्री गजदित्य शत्रवय नमः ओम श्री वरेण्य सूर्यवे नमः
भगवान श्री गणेश जी के 108 नाम के अर्थ देखें Ganesh Ji ke 108 Naam Hindi Arth Sahit
भगवान श्री गणेश जी के १२ नाम प्रमुख हैं। गणेश जी के १०८ नामों का हिंदी अर्थ देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर विजिट करें।
ओम श्री त्रिनेत्राय नमः ओम श्री परश्या नमः ओम श्री पृथ्वी धरमा नमः ओम श्री एकदंतया नमः ओम श्री प्रमोदया नमः ओम श्री मोदया नमः ओम श्री ब्राह्मण असपतया नमः ओम श्री नरंता कराय नमः ओम श्री शूद्राय हन्तायै नमः ओम श्री गजा कर्णाय नमः ओम श्री धुन्धाय नमः ओम श्री द्वंद्वारी सिंधवे नमः ओम श्री श्रीति भव करिणी नमः ओम श्री विनायकाय नमः ओम श्री ज्ञानं विघात् क्षत्रव नमः ओम श्री पाराशरसीत माजया नमः ओम श्री विष्णु पुत्राय नमः ओम श्री अनादि ने नमः
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
ओम श्री अखुगया नमः ओम श्री सर्वपूज्य नमः ओम श्री विदिते जया नमः ओम श्री लम्बोदर नामा ओम श्री धुमरा वर्ण्य नमः ओम श्री मयूर पलाय नमः ओम श्री मयूर वाहिनीय नमः ओम श्री सुरसुरत्सवेत पद् पद्माय नमः ओम श्री वरिन महाखुदवाजाय नमः ओम श्री सर्प कर्णाय नमः ओम श्री शिवाजय नमः ओम श्री शिन्य हस्तय नमः ओम श्री अनंत वाहनया नमः ओम श्री द्वितौ जया नमः ओम श्री विघ्नेश्वरेश्वर नमः ओम श्री ब्रह्मनयाय नमः ओम श्री शीश नाभ्या नमः ओम श्री अरोरनियाय नमः ओम श्री महतो महियाय नमः ओम श्री रवि पुटरया नमः ओम श्री योगेश जया नमः ओम श्री ज्येष्ठ रागाय नमः ओम श्री निधिमाय नमः ओम श्री मन्त्रेशाय नमः ओम श्री शेष पुत्राय नमः ओम श्री व्रतप्रदाय नमः ओम श्री अदिति सुनावै नमः ओम श्री परप्रप्राय नमः
ओम श्री ज्ञानदाया नमः ओम श्री तरवत्रय नमः ओम श्री गुहा ग्रजया नमः ओम श्री ब्रह्मापाय नमः ओम श्री पार्श्व पुत्राय नमः ओम श्री सिंधु क्षत्रवे नमः ओम श्री परशु प्रानाय नमः ओम श्री शमश्या नमः ओम श्री पुष्प मित्र नमः ओम श्री विघ्ना हरिनी नमः ओम श्री दुरवार भार्या रीतराया नमः ओम श्री देव देवता नमः ओम श्री भृत्य प्रदत्राय नमः ओम श्री विश्वतो मुखाय नमः ओम श्री शमी प्रियाय नमः ओम श्री सुसिद्धि दात्रे नमः ओम श्री शुशांति दात्रे नमः ओम श्री धीया प्रदात्रे नमः ओम श्री अमेय मायामित विक्रमाय नमः ओम श्री दैवीधन चतुर्थी प्रियाय नमः ओम श्री कश्यपाय नमः ओम श्री धन प्राणाय नमः .ओम श्री ज्ञानप्रदाय नमः ओम श्री ज्ञान पाद प्रकाशिन्यै नमः ओम श्री चिंतामनमाय नमः ओम श्री चित्रा विहार करिनाय नमः ओम श्री यम क्षत्रवे नमः ओम श्री श्री अभिमन क्षत्रवे नमः ओम श्री कपिलाय नमः ओम श्री विदेहस्वानंद जया नमः ओम श्री योग योग नमः ओम श्री गनेशत्रवे नमः ओम श्री समष्टमवागाय नमः ओम श्री भाल चंद्रया नमः ओम श्री अनादि भदंत मायया नमः ओम श्री विभव नमः ओम श्री जगदरूपाय नमः ओम श्री एका अक्षराय नमः ओम श्री महताय नमः ओम श्री स्वास्त्याय नमः ओम श्री शशिन्यै नमः ओम श्री हबैया नमः ओम श्री हंसाया नमः ओम श्री पुरषै नमः
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।