गाओ हिलमिल सभी बधाई
गाओ हिलमिल सभी बधाई,
बाज उठी मंगल शहनाई,
आई लाली आयी रे,
बाबा के घर लाली आई रे।
भादों शुक्ल अष्टमी सुन्दर,
प्रकट भयी वृषभानु के मंदिर,
किरत मैया ने लाली जायी,
श्याम की श्यामा जू हैं आई,
आई लाली आयी रे,
बाबा के घर लाली आई रे।
ब्रम्हा मंगल वेद सुवावे,
देवी देवता स्तुति गावे,
वीणा नारद जी ने बजाई,
आ गयी लक्ष्मी बन कर दायी,
आई लाली आयी रे,
बाबा के घर लाली आई रे।
बाबा को मनवा हर्षावे,
भर भर मोतिन थाल लुटावे,
लाली पलना बीच झुलाई,
नाँचे अंगना लोग लुगाई,
आई लाली आयी रे,
बाबा के घर लाली आई रे।
चित्र विचित्र सुन दौड़े आवे,
ब्रजवासिन संग मंगल गावे,
हो गोपी ग्वालें लेत बलाई,
कुँवर किशोरी परम सुखदाई,
आई लाली आयी रे,
बाबा के घर लाली आई रे।
गाओं हिलमिल सभी बधाई,
बाज उठी मंगल शहनाई,
आई लाली आयी रे,
बाबा के घर लाली आई रे। भजन श्रेणी :
राधा कृष्णा भजन
Gao Hilmil Sabhi Badhai.....Latest Krishan Bhajan
Gao Hilamil Sabhi Badhai,
Baaj Uthi Mangal Shahanai,
Aai Laali Aayi Re,
Baaba Ke Ghar Laali Aai Re.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Radha Ashthmi Bhajan Lyrics in Hindi