सांवरे कर दो नज़रें करम सांवरे

सांवरे कर दो नज़रें करम सांवरे

सांवरे, सांवरे, सांवरे,
कर दो नज़रें करम सांवरे,
कर दो नजरे करम सांवरे।

मुझको दुनिया की दौलत नहीं चाहिए,
मुझको ईज्जत हुकुमत नहीं चाहिए,
मेरे दिल में बसो सांवरे,
मेरे दिल में बसो सांवरे,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
कर दो नजरे करम सांवरे।

मैं तो आशिक़ तेरा हूँ दीवाना तेरा,
तेरे चरणों में अब है ठिकाना मेरा,
मैं तेरा तुम मेरे सांवरे,
मैं तेरा तुम मेरे सांवरे,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
कर दो नजरे करम सांवरे।

तेरे दर के सिवा फ़िर कहाँ जाऊँ मैं,
तम ही बोलों की तुमको कहाँ पाऊँ मैं,
बोलो बोलो जरा सांवरे,
बोलो बोलो जरा सांवरे,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
कर दो नजरे करम सांवरे।

काली कमली के लाखों दीवाने हुए,
तिरछी नजरों के आशिक पुराने हुए,
मैं बना बावरा सांवरे,
मैं बना बावरा सांवरे,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
कर दो नजरे करम सांवरे।

सांवरे, सांवरे, सांवरे,
कर दो नज़रें करम सांवरे,
कर दो नजरे करम सांवरे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

Saware Saware Kar Do Nazrein Karam !! Best Shri Krishna Bhajan !! Dheeraj Bawara !! 2017 - 18

Saanvare, Saanvare, Saanvare,
Kar Do Nazaren Karam Saanvare,
Kar Do Najare Karam Saanvare.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post