हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे

हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे।

कैसे रीझाऊँ तुझको, मैं कैसे मनाऊँ,
भावना है सच्ची मेरी, भाव से मैं ध्याऊँ,
भाव के हो भुखे बाबा, भाव से पुकारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे।

दीनों के नाथ बाबा, हो दीन दयालू,
भक्तों के माने तुम हो, बड़े ही कृपालु,
मुझे भी संवारो जैसे, औरों को संवारा,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे।

करुणा के सिंधु, दया तो दिखाओ,
अर्जी हमारी बाबा, यूँ ना ठुकराओ,
नीर बहाये मेरे, नैणन ये प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे।

हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे,
हमें प्रीत तुमसे, हुई श्याम प्यारे,
तुम हो हमारे, हम हैं तुम्हारे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

manish sharma (mannu) hame preet tumse Hui Sham pyar

हमे प्रित तुमसे,,,हुई श्याम प्यारे...
तुम हो हमारे,,,हम है तुम्हारे..

कैसे रीझाऊँ तुझको,,,मैं कैसे मनाऊँ...
भावना है सच्ची मेरी,,,भाव से मैं ध्याऊँ...
भाव के हो भुखे बाबा,,,भाव से पुकारे...
तुम हो हमारे,,,हम है तुम्हारे...

दिनों के नाथ बाबा,,,हो दिन दयालू...
भगतों की माने,,,तुम हो बडे ही कृपालू...
मुझे भी संवारो,,,जैसे औरो को संवारे....
तुम हो हमारे,,, हम है तुम्हारे....

करुणा के सिंधु,,,दया तो दिखाओ...
अर्जी हमारी बाबा,,,यूँ ना ठुकराओ...
नीर बहाये मेरे,,,नैणन ये प्यारे...
तुम हो हमारे,,,हम है तुम्हारे..

Hamen Prit Tumase, Hui Shyaam Pyaare,
Tum Ho Hamaare, Ham Hain Tumhaare,
Hamen Prit Tumase, Hui Shyaam Pyaare,
Tum Ho Hamaare, Ham Hain Tumhaare.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।

Next Post Previous Post