हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम लिरिक्स
हम जैसे दीनो पे भी,
उपकार करो श्याम,
हम आपके बच्चे हैं,
हमें प्यार करो श्याम,
हे जग रखवाले, हे खाटूवाले।
दुनिया से सुने हैं चर्चे,
तेरे दरबार के,
होते हैं वारे न्यारे,
जो आते है हार के,
मेरे भी वारे न्यारे,
एक बार करो श्याम,
हम आपके बच्चे हैं,
हमें प्यार करो श्याम,
हे जग रखवाले, हे खाटूवाले।
माना के मेरे भीतर,
अवगुण की भरी है खान,
विश्वास करो मैं छोडूंगा,
मोह माया और अभिमान,
मेरे भी सपने अब तो,
साकार करो श्याम,
हम आपके बच्चे हैं,
हमें प्यार करो श्याम,
हे जग रखवाले, हे खाटूवाले।
सुलझाते हो उलझन,
भी मुश्किल करते हो हल,
सेवा भक्ति का वर दे दो,
जीवन हो जाए सफल,
मोहित की चाहत पूरी,
इक बार करो श्याम,
भक्तों की चाहत पूरी,
एक बार करो श्याम,
हम आपके बच्चे हैं,
हमें प्यार करो श्याम,
हे जग रखवाले, हे खाटूवाले। भजन श्रेणी :
राधा कृष्णा भजन
Pyaar Karo Shyam | हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम | New Khatu Shyam Bhajan by Reshmi Sharma
Ham Jaise Dino Pe Bhi,
Upakaar Karo Shyaam,
Ham Aapake Bachche Hain,
Hamen Pyaar Karo Shyaam,
He Jag Rakhavaale, He Khaatuvaale.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi