हम शरण तेरी आए हैं, झुकाने को ये सर, कर दो उद्धार प्रभु मेरा, डाल के इक नज़र, हम शरण तेरी आए हैं, झुकाने को ये सर।
इक नजर तेरी खिलाती है, जिंदगी की कली, तेरी नज़रों से ही होती है, रोशन हर गली,
मुझको ये आस है, मुझपे भी होगी तेरी मैहर, हम शरण तेरी आए हैं, झुकाने को ये सर।
हारने वालों को बस एक, ठिकाना है तेरा, जिसको बस एक सहारा है, प्रभु एक तेरा, उसपे पड़ जाती है, बाबा तेरी दीदारे नजर,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
हम शरण तेरी आए हैं, झुकाने को ये सर।
गलती जो भी करी है मैंने, उसे मानता हूँ, तेरे दरबार के बारे में, थोड़ा जानता हूँ, थाम लो हाथ प्रभु मेरा, ले लो मेरी ख़बर, हम शरण तेरी आए हैं, झुकाने को ये सर।
हम शरण तेरी आए हैं, झुकाने को ये सर, कर दो उद्धार प्रभु मेरा, डाल के इक नज़र, हम शरण तेरी आए हैं, झुकाने को ये सर।