हम शरण तेरी आए हैं झुकाने को ये सर
हम शरण तेरी आए हैं झुकाने को ये सर
हम शरण तेरी आए हैं,झुकाने को ये सर,
कर दो उद्धार प्रभु मेरा,
डाल के इक नज़र,
हम शरण तेरी आए हैं,
झुकाने को ये सर।
इक नजर तेरी खिलाती है,
जिंदगी की कली,
तेरी नज़रों से ही होती है,
रोशन हर गली,
मुझको ये आस है,
मुझपे भी होगी तेरी मैहर,
हम शरण तेरी आए हैं,
झुकाने को ये सर।
हारने वालों को बस एक,
ठिकाना है तेरा,
जिसको बस एक सहारा है,
प्रभु एक तेरा,
उसपे पड़ जाती है,
बाबा तेरी दीदारे नजर,
हम शरण तेरी आए हैं,
झुकाने को ये सर।
गलती जो भी करी है मैंने,
उसे मानता हूँ,
तेरे दरबार के बारे में,
थोड़ा जानता हूँ,
थाम लो हाथ प्रभु मेरा,
ले लो मेरी ख़बर,
हम शरण तेरी आए हैं,
झुकाने को ये सर।
हम शरण तेरी आए हैं,
झुकाने को ये सर,
कर दो उद्धार प्रभु मेरा,
डाल के इक नज़र,
हम शरण तेरी आए हैं,
झुकाने को ये सर।
ग्यारस स्पेशल - संजय मित्तल जी का भावपूर्ण श्याम भजन - Sharan - शरण - Shyam Bhajan - Sanjay Mittal
Ham Sharan Teri Aae Hain,
Jhukaane Ko Ye Sar,
Kar Do Uddhaar Prabhu Mera,
Daal Ke Ik Nazar,
Ham Sharan Teri Aae Hain,
Jhukaane Ko Ye Sar.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Jhukaane Ko Ye Sar,
Kar Do Uddhaar Prabhu Mera,
Daal Ke Ik Nazar,
Ham Sharan Teri Aae Hain,
Jhukaane Ko Ye Sar.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page