घनश्याम म्हारे हिवड़े में रम जाओ प्यारा श्याम

घनश्याम म्हारे हिवड़े में रम जाओ प्यारा श्याम

घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम,
मैं दास हूं चरण कमल रो,
ओ जी प्यारा श्याम,
घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम।।

जीवन नैया दास की,
डूब रही मझधार,
जाने कइया होवेली,
भवसागर से पार,
घनश्याम म्हारो बेड़ो,
पार लगाओ प्यारा श्याम,
घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम।।

मोह माया के जाल में,
दुख पाऊं दीन रैन,
दर्शन दीजो सांवरा,
व्याकुल छे दो नैन,
घनश्याम थारो नटवर,
वेश दिखाओ प्यारा श्याम,
घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम।।

करुणा सागर आप हो,
शरणागत प्रतिपाल,
मैं शरणागत दास हूं,
काटो भव जंजाल,
घनश्याम म्हारो आवागमन,
मिटाओ प्यारा श्याम,
घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम।।

इस थांका ब्रह्मांड में,
लाख चौरासी जूण,
करनी का फल भोगता,
पाई मिनखा जूण,
घनश्याम अब तो थांके,
धाम बुलाओ प्यारा श्याम,
घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम।।

जय मुरलीधर मोहना,
जय ब्रज माखनचोर,
जय जय नटवर प्राणधन,
जय जय नंद किशोर,
घनश्याम दास युगल रा नाथ,
कहाओ प्यारा श्याम,
घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम।।

घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम,
मैं दास हूं चरण कमल रो,
ओ जी प्यारा श्याम,
घनश्याम म्हारे हिवड़े में,
रम जाओ प्यारा श्याम।।


Ghanshyam Mahra Hivda Mein

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post