हम तुमसे कर लेते हैं हर बात सांवरे

हम तुमसे कर लेते हैं हर बात सांवरे

हम तुमसे कर लेते हैं, हर बात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते हैं, हर बात सांवरे।

जब तेरा बुलावा आता हम खाटू आ जाते,
नैनो से नैन मिलाते तेरा दर्शन पा जाते,
हमको लगता है पकड़ा तूने हाथ सांवरे,
हर ग्यारस को होती है मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते हैं, हर बात सांवरे।

है चारों धाम का सुख तो हमें खाटू में मिलता,
भक्तों का जीवन गुलशन तेरी कृपा से खिलता,
तू प्रेम भरी देता है सौगात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते हैं, हर बात सांवरे।

जिसने भी दिल का टांका है तुमसे जोड़ लिया,
उसके कदमो को अपने राहों में मोड़ दिया,
अमृत की होती रहती बरसात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते हैं, हर बात सांवरे।

है भाग्य हमारा हमने तेरा द्वारा देख लिया,
अपनी सेवा हमें देकर तूने उपकार किया,
चोखानी के भी बदले बबलू के भी,
बदले हालात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते हैं, हर बात सांवरे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

हम तुमसे कर लेते हैं हर बात सांवरे | Hum Tumse Kar Lete Hai Har Baat Sanwre | Tanya Pruthi

Ham Tumase Kar Lete Hain, Har Baat Saanvare,
Har Gyaaras Ko Hoti Hai Mulaakaat Saanvare,
Ham Tumase Kar Lete Hain, Har Baat Saanvare.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post