कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिए

कान्हा जी मुझे अपना बना लीजिए Kanha Ji Mujhe Apana

कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए,
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए,
फूल समझ के चरणों में,
पुष्प समझ के चरणों,
थोड़ी सी जगह दीजिए,
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए।

दिन रात चैन नहीं,
सुध बुध खोई कान्हां,
रंग चढ़ा मस्ती का,
मस्त में होइ रे,
अपने दीवानों में मेरा,
नाम लिखा दीजिए,
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए।

कानों में गूंजती है,
बांसुरी की तान रे,
कब से मनाऊं कान्हा,
अब जाओ मान रे,
मुरली समझ के मुझको भी,
होठों से लगा लीजिए,
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए।

अवगुण देखना ना,
बहुत हैं मेरे,
करम हो जाए तेरा,
भाग जागे मेरे,
कान्हां अपने मन मंदिर,
मुझको पनाह दीजिए,
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए।

सेवा में मेरे संग,
मेरा परिवार है,
डूब ना जाए नैया,
फंसी मझधार है,
भव सागर से पार लगाना,
इतनी कृपा कीजिए,
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए।
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए,
फूल समझ के चरणों में,
पुष्प समझ के चरणों,
थोड़ी सी जगह दीजिए,
कान्हा जी,
मुझे अपना बना लीजिए।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

कान्हा जी मुहे अपना बना लीजिये | Kanha Ji Mujhe Apna Bana Lijiye | Babita Goswami @Saawariya

Kaanha Ji,
Mujhe Apana Bana Lijie,
Kaanha Ji,
Mujhe Apana Bana Lijie,
Phul Samajh Ke Charanon Mein,
Pushp Samajh Ke Charanon,
Thodi Si Jagah Dijie,
Kaanha Ji,
Mujhe Apana Bana Lijie.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post