जय माता दी गाये जा मैया को मनाये भजन
जय माता दी गाये जा मैया को मनाये जा भजन
(मुखड़ा)
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
(अंतरा)
जिसने माता का है नाम लिया,
पल में माँ ने उसका काम किया,
कभी भी उसकी नैया न डूबी,
जिसको मेरी माँ ने थाम लिया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया का बन जा दास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
जब भी कोई संकट आ जाए,
जब भी तेरा मन ये घबराए,
रखना भरोसा माता रानी पर,
बाल न बाँका तेरा हो पाए,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
ना होना कभी निराश तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
बड़ी ही ममतामयी मेरी मैया,
रखती भक्तों पर अपनी छाया,
'सौरभ मधुकर' चरण पकड़ ले तू,
ये छोड़ेगी ना तेरी बैया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया से कह दे आज तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
(अंतरा)
जिसने माता का है नाम लिया,
पल में माँ ने उसका काम किया,
कभी भी उसकी नैया न डूबी,
जिसको मेरी माँ ने थाम लिया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया का बन जा दास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
जब भी कोई संकट आ जाए,
जब भी तेरा मन ये घबराए,
रखना भरोसा माता रानी पर,
बाल न बाँका तेरा हो पाए,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
ना होना कभी निराश तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
बड़ी ही ममतामयी मेरी मैया,
रखती भक्तों पर अपनी छाया,
'सौरभ मधुकर' चरण पकड़ ले तू,
ये छोड़ेगी ना तेरी बैया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया से कह दे आज तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गाए जा,
मैया को मनाए जा।।
भजन की पहली दो लाइन में ही आनंद आ जाएगा | Mata Rani Ke Bhajan | Navratri Bhajan | Saurabh Madhukar
Matarani Bhajan: Jai Mata Di Gaaye Ja Maiya Ko Manaye Ja
Singer & Lyricist: Saurabh-Madhukar
Music Label: Sur Saurabh Industries