खाटू के राजा शीश के दानी भजन
खाटू के राजा शीश के दानी भजन
सुनलो मेरी सांवरे,इतनी सी फ़रियाद,
हार के आया द्वार पर,
थाम लो मेरा हाथ,
सुनलो मेरी सांवरे,
इतनी सी फ़रियाद।
खाटू के राजा शीश के दानी,
बाबा श्याम,
लखदातार लीले सवार,
तेरी जैकार लगावां,
तेरा गुणगान मैं गावा
खाटू के राजा शीश के दानी,
बाबा श्याम।
दुनिया की ठोकरों मैं था हारा
बिगड़ा मुकद्दर बाबा तूने संवारा
हारे का सहारा एक तू ही है बाबा श्याम
लखदातार लीले सवार
तेरी जैकार लगावां तेरा गुणगान मैं गावा
खाटू के राजा शीश के दानी,
बाबा श्याम।
तुमको ही ध्याऊँ बाबा तुमको रिझाऊं
जब मैं रिझाऊं तुमको सामने ही पाऊं
बांह पकड़ लो राह दिखाओ बाबा श्याम
लखदातार लीले सवार
तेरी जैकार लगावां तेरा गुणगान मैं गावा
खाटू के राजा शीश के दानी,
बाबा श्याम।
महिमा तुम्हारी बाबा सबसे निराली
कोई गया ना तेरे दर से खाली
मेरी भी बिगड़ी तुम ही बनाओ बाबा श्याम
लखदातार लीले सवार
तेरी जैकार लगावां तेरा गुणगान मैं गावा
खाटू के राजा शीश के दानी,
बाबा श्याम।
Shyam Bhajan - खाटू के राजा | Khatu Ke Raja | Beautiful Shyam Bhajan by Devendra Panwar ( Full HD)
Sunalo Mere Saanvare,
Bas Si Fariyaad,
Dil Ke Daure Par,
Tam Lohata Mera,
Sunalo Mere Saanvare,
Bas Si Fariyaad.
Bas Si Fariyaad,
Dil Ke Daure Par,
Tam Lohata Mera,
Sunalo Mere Saanvare,
Bas Si Fariyaad.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Click Here To Visit Home Page