किरपा जो हो रही है मौजें उड़ा रहा हूँ

किरपा जो हो रही है मौजें उड़ा रहा हूँ भजन

किरपा जो हो रही है,
मौजें उड़ा रहा हूँ,
मस्ती में श्याम नाम की,
मैं ख़ुद को भुला रहा हूँ,
किरपा जो हो रही है,
मौजें उड़ा रहा हूँ।

छोटी सी जिन्दगी में,
ख़ुशियाँ सजाई लाखों,
रंगरेज श्याम के रंग में,
रंगरेज श्याम के रंग में,
मैं ढलता ही जा रहा हूँ,
किरपा जो हो रही है,
मौजें उड़ा रहा हूँ।

कुछ गम नहीं है मुझको,
कुछ भी कहे ज़माना,
जितना भी मैं लुटाऊँ,
जितना भी मैं लुटाऊँ,
ये उतना ही दे रहा है,
किरपा जो हो रही है,
मौजें उड़ा रहा हूँ।

छोटी झील को भी,
सागर का रूप दे दिया,
तेरी रहमतों के गीतों को,
तेरी रहमतों के गीतों को,
मैं दुनिया में गा रहा हूँ,
किरपा जो हो रही है,
मौजें उड़ा रहा हूँ।

किरपा जो हो रही है,
मौजें उड़ा रहा हूँ,
मस्ती में श्याम नाम की,
मैं ख़ुद को भुला रहा हूँ,
किरपा जो हो रही है,
मौजें उड़ा रहा हूँ।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन
भजन श्रेणी : कृष्ण जन्माष्टमी भजन (श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सभी भजन देखें )

ग्यारस स्पेशल || कृपा जो हो रही हैं || Kripa Jo Ho Rahi Hain || Sagar Vyas || Sci Bhajan Official

Kirapa Jo Ho Rahi Hai,
Maujen Uda Raha Hun,
Masti Mein Shyaam Naam Ki,
Main Khud Ko Bhula Raha Hun,
Kirapa Jo Ho Rahi Hai,
Maujen Uda Raha Hun.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post