माँ मैं तेरा हो जाऊँ भजन लिरिक्स

माँ मैं तेरा हो जाऊँ भजन लिरिक्स Maa Main Tera Ho Jaau

मंगल करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊँ,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ,
माँ मैं तेरा हो जाऊँ।

नैनों को तेरे सिवा,
कुछ भी ना दिखाई दे,
भजनों के सिवा दादी,
कुछ भी ना सुनाई दे,
जिस भाव में बहती हो,
जिस भाव में बहती हो,
उस भाव को मैं गाऊं,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ,
माँ मैं तेरा हो जाऊँ।

चाहे कुछ भी हो जाए,
मन मेरा ना भटके,
ऐसी ना गलती हो,
जो मन में मेरे खटके,
नैनों से धारा बहे,
होठों से मुस्काऊं,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ,
माँ मैं तेरा हो जाऊँ।

केवल मैं और तुम हो,
एहसास रहे मन में,
कहे श्याम सिवा तेरे,
कुछ ना हो जीवन में,
ऐसी कृपा कर दे,
उस पार उतर जाऊँ,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ,
माँ मैं तेरा हो जाऊँ।

कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊँ,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ,
माँ मैं तेरा हो जाऊँ।

माँ में तेरा हो जाऊ ~ Maa Mein Tera Ho Jau ~ Ujjwal Khakholia ~ Dadi Bhajan ~ Sci Bhajan Official

Mangal Karate Karate,
Main Tujhame Kho Jaun,
Tu Meri Ho Jae,
Main Tera Ho Jaun,
Maan Main Tera Ho Jaun.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post