मेरे सरकार सहारा देदे Mere Sarkar Sahara De De SWATI AGARWAL
मेरे सरकार सहारा दे दे,
आज मुझको, श्री चरणों में गुज़ारा दे दे, तेरी नज़रों में रहूं हर पल मैं, अपनी किरपा का, मेरे श्याम इशारा दे दे, मेरे सरकार सहारा दे दे, मेरी सरकार ......... ।
तेरे तराने गाता रहूँ, तेरी दया मैं पाता रहूँ, तेरा दिया ही खाता रहूँ,
अर्जी है मेरी मर्जी है तेरी, मुझे राखो या बिसरा दो, सिर पे हाथ बस तुम्हारा दे दे, आज मुझको, श्री चरणों में गुज़ारा दे दे, मेरी सरकार ......... ।
दीनों के हो नाथ प्रभु, रख लो मेरी भी बात प्रभु, थाम लो मेरा, हाथ प्रभु, अब तू ही बता, जाऊँ मैं कहा, ये पूछे है दीवाना,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
अपनी सेवा का, पिटारा दे दे, आज मुझको, श्री चरणों में गुज़ारा दे दे, मेरी सरकार ......... ।
हर्ष शरण में आन पड़ा, अर्जी पे देना ध्यान जरा, श्याम तू रखना मान मेरा, कमज़ोर पड़े कस्ती ये, मेरी इसी आके आज संभालो, भटकी नैया को, किनारा दे दे,
आज मुझको, श्री चरणों में गुज़ारा दे दे, मेरी सरकार ......... ।
मेरे सरकार सहारा दे दे, आज मुझको, श्री चरणों में गुज़ारा दे दे, तेरी नज़रों में रहूं हर पल मैं, अपनी किरपा का, मेरे श्याम इशारा दे दे, मेरे सरकार सहारा दे दे, मेरी सरकार ......... ।
मेरे सरकार सहारा देदे !! SWATI AGARWAL !! MERE SARKAR SAHARA DEDE
Meri Sarakaar Sahaara De De, Aaj Mujhako, Shri Charanon Mein Guzaara De De, Teri Nazaron Mein Rahun Har Pal Main, Apani Kirapa Ka, Mere Shyaam Ishaara De De, Meri Sarakaar Sahaara Dede, Meri Sarakaar ......... .