मेरे सरकार सहारा देदे लिरिक्स

मेरे सरकार सहारा देदे Mere Sarkar Sahara De De SWATI AGARWAL

मेरे सरकार सहारा दे दे,
आज मुझको,
श्री चरणों में गुज़ारा दे दे,
तेरी नज़रों में रहूं हर पल मैं,
अपनी किरपा का,
मेरे श्याम इशारा दे दे,
मेरे सरकार सहारा दे दे,
मेरी सरकार  ......... ।

तेरे तराने गाता रहूँ,
तेरी दया मैं पाता रहूँ,
तेरा दिया ही खाता रहूँ,
अर्जी है मेरी मर्जी है तेरी,
मुझे राखो या बिसरा दो,
सिर पे हाथ बस तुम्हारा दे दे,
आज मुझको,
श्री चरणों में गुज़ारा दे दे,
मेरी सरकार  ......... ।

दीनों के हो नाथ प्रभु,
रख लो मेरी भी बात प्रभु,
थाम लो मेरा, हाथ प्रभु,
अब तू ही बता,
जाऊँ मैं कहा,
ये पूछे है दीवाना,
अपनी सेवा का,
पिटारा दे दे,
आज मुझको,
श्री चरणों में गुज़ारा दे दे,
मेरी सरकार  ......... ।

हर्ष शरण में आन पड़ा,
अर्जी पे देना ध्यान जरा,
श्याम तू रखना मान मेरा,
कमज़ोर पड़े कस्ती ये,
मेरी इसी आके आज संभालो,
भटकी नैया को,
किनारा दे दे,
आज मुझको,
श्री चरणों में गुज़ारा दे दे,
मेरी सरकार  ......... ।

मेरे सरकार सहारा दे दे,
आज मुझको,
श्री चरणों में गुज़ारा दे दे,
तेरी नज़रों में रहूं हर पल मैं,
अपनी किरपा का,
मेरे श्याम इशारा दे दे,
मेरे सरकार सहारा दे दे,
मेरी सरकार  ......... । 
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

मेरे सरकार सहारा देदे !! SWATI AGARWAL !! MERE SARKAR SAHARA DEDE

Meri Sarakaar Sahaara De De,
Aaj Mujhako,
Shri Charanon Mein Guzaara De De,
Teri Nazaron Mein Rahun Har Pal Main,
Apani Kirapa Ka,
Mere Shyaam Ishaara De De,
Meri Sarakaar Sahaara Dede,
Meri Sarakaar  ......... .

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post