मुझको अगर तू फूल बनाता ओ सांवरे लिरिक्स
हर ख़ुशी है मगर, इक कमी रह गई,
मेरी पलकों में प्यारे, नमी रह गई,
तेरी महफिल में, खुल के वो कहता हूँ मैं,
बात दिल की, जो दिल में दबी रह गई,
सुन मेरे प्यारे।
मुझको अगर तू फूल, बनाता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज, सजाता ओ सांवरे।
मुझको अगर तू फूल, बनाता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज़ सजाता ओ सांवरे।
तेरा जिक्र, जिक्र इत्र का,
तेरी बात इत्र की, तेरी बात इत्र की,
मंदिर में तेरे होती है, बरसात इत्र की,
छींटा कोई तो मुझपे भी, आता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज़, सजाता ओ सांवरे,
मुझको अगर तू फूल, बनाता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज, सजाता ओ सांवरे।
मेरे श्याम काम आता मैं,
तेरे श्रृंगार में, तेरे श्रृंगार में,
तेरे भक्त पिरो देते मुझे, तेरे हार में,
मुझ को गले तू रोज, लगाता ओ साँवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज़, सजाता ओ सांवरे,
मुझको अगर तू फूल, बनाता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज, सजाता ओ सांवरे।
बन के गुलाब काँटो में,
रहना कबूल है, रहना कबूल है,
किस्मत में मेरी गर तेरे, चरणों की धूल है,
संदीप सर ना दर से, उठाता ओ सांवरे,
चरणों से तेरे सर ना, उठाता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज़, सजाता ओ सांवरे,
मुझको अगर तू फूल, बनाता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज, सजाता ओ सांवरे।
मुझको अगर तू फूल, बनाता ओ सांवरे,
मंदिर मैं तेरा रोज, सजाता ओ सांवरे। भजन श्रेणी :
कृष्ण भजन Mujhko Agar Tu Phool Banata | मुझको अगर तू फूल बनाता | Best Khatu Shyam Bhajan | Sandeep Bansal
Har Khushi Hai Magar, Ik Kami Rah Gai,
Meri Palakon Mein Pyaare, Nami Rah Gai,
Teri Mahaphil Mein, Khul Ke Vo Kahata Hun Main,
Baat Dil Ki, Jo Dil Mein Dabi Rah Gai,
Sun Mere Pyaare.
Mujhako Agar Tu Phul, Banaata O Saanvare,
Mandir Main Tera Roj, Sajaata O Saanvare.
Mujhako Agar Tu Phul, Banaata O Saanvare,
Mandir Main Tera Roz Sajaata O Saanvare.