तेरी करुणा की घनी छाँव में, जी लगता है, सांवरे अब तो तेरे, गाँव में जी लगता है, अश्क रुकते नहीं, आँखों में मेरी रोके से, इनका तो बस, तेरे पाँवो में जी लगता है।
हाथ कस के पकड़ ले, मेरा सांवरे, मैं छुड़ाना भी चाहूँ, छुड़ाना सकूँ, मेरी हार साँस पे, श्याम लिख इस तरह, मैं मिटाना भी चाहूँ, मिटाना ना सकूँ, हाथ कस के पकड़ ले, मेरा साँवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ, छुड़ाना सकूँ।
मुझको लुटने का डर, जग के मेले में हैं, पाँच डाकू भी संतो के, रेले में हैं, ठगनी माया की, मीठी सी बातों में मैं, कभी आना भी चाहूँ तो, आ ना सकूँ, हाथ कस के पकड़ ले, मेरा सांवरे, मैं छुड़ाना भी चाहूँ, छुड़ाना सकूँ,
हाथ में तेरे जब तक, मेरा हाथ है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मुझको छु ले कोई, किसकी औकात है, श्याम प्यारे तू, सदा मेरे साथ है, मैं भूलाना भी चाहूँ, भुला ना सकूँ, हाथ कस के पकड़ ले, मेरा सांवरे, मैं छुड़ाना भी चाहूँ, छुड़ाना सकूँ,
श्याम संदीप को तू, बना बाँसुरी, नाचू छम छम छमा छम, सर किसी और दर पे, कभी सांवरे, मैं झुकना भी चाहूँ, झुकाना सकूँ,
हाथ कस के पकड़ ले, मेरा सांवरे, मैं छुड़ाना भी चाहूँ, छुड़ाना सकूँ,
हाथ कस के पकड़ ले, मेरा सांवरे, मैं छुड़ाना भी चाहूँ, छुड़ाना सकूँ, मेरी हार साँस पे, श्याम लिख इस तरह, मैं मिटाना भी चाहूँ, मिटाना ना सकूँ, हाथ कस के पकड़ ले, मेरा साँवरे, मैं छुड़ाना भी चाहूँ, छुड़ाना सकूँ।
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे | Haath Kas Ke Pakad Le Mera Sanware | Sandeep Bansal
Teri Karuna Ki Ghani Chhaanv Mein, Ji Lagata Hai, Saanvare Ab To Tere, Gaanv Mein Ji Lagata Hai, Ashk Rukate Nahin, Aankhon Mein Meri Roke Se, Inaka To Bas, Tere Paanvo Mein Ji Lagata Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।