ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊं कहाँ

ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊं कहाँ

ओ बाबा इतना बता, अब मैं जाऊं कहाँ,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ।
ओ बाबा इतना बता।

तेरी माया कोई समझ नहीं पाया,
हारे हुए को गले से लगाया,
गिर नहीं जाऊँ कही मैं थक चुका हूँ,
चल नहीं पाऊँ अब मैं रुक चुका हूँ,
ओ बाबा भटकूँ ना मैं अब यहाँ से वहाँ,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ,
ओ बाबा इतना बता, अब मैं जाऊं कहाँ,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ।
ओ बाबा इतना बता।

करता हूँ विनती तेरे दर पे आकर,
मुझको बना ले बाबा तू अपना चाकर,
भक्ति की रस में रखना अपने डूबाकर,
सुधर जाए जीवन तेरे गुण गाकर,
ओ बाबा चरणों में थोड़ी दे दे अपने जगह,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ,
ओ बाबा इतना बता, अब मैं जाऊं कहाँ,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ।
ओ बाबा इतना बता।

मेरा परिवार चले तेरे ही सहारे,
इस गुलदस्ते में तुमसे बहारें,
छोटे छोटे फूल कहीं मुरझा ना जाए,
इसीलिए बाबा तेरी शरण में आए,
ओ बाबा कर देना माफ़ अंजली के गुनाह,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ,
ओ बाबा इतना बता, अब मैं जाऊं कहाँ,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ।
ओ बाबा इतना बता।

ओ बाबा इतना बता, अब मैं जाऊं कहाँ,
जो ना मिला था कहीं, वो मिला है यहाँ।
ओ बाबा इतना बता।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

O baba itna bata-Anjaliओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊं कहाँ

O Baaba Itana Bata, Ab Main Jaun Kahaan,
Jo Na Mila Tha Kahin, Vo Mila Hai Yahaan.
O Baaba Itana Bata.

Teri Maaya Koi Samajh Nahin Paaya,
Haare Hue Ko Gale Se Lagaaya,
Gir Nahin Jaun Kahi Main Thak Chuka Hun,
Chal Nahin Paun Ab Main Ruk Chuka Hun,
O Baaba Bhatakun Na Main Ab Yahaan Se Vahaan,
Jo Na Mila Tha Kahin, Vo Mila Hai Yahaan,
O Baaba Itana Bata, Ab Main Jaun Kahaan,
Jo Na Mila Tha Kahin, Vo Mila Hai Yahaan.
O Baaba Itana Bata.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post