हार गया हूँ मैं बाबोसा रही न मुझमे भजन
हार गया हूँ मैं बाबोसा रही न मुझमे भजन
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है,
आकर मेरा हाथ पकड़ लो,
मुझको तेरी जरूरत है।
जैसे बदलता है ये मौसम,
वैसे ही लोग बदलते हैं,
अपने ही अपनों के सुख से,
मन ही मन में जलते हैं,
ऐसी दो रंगी दुनिया से,
होने लगी मुझे नफरत है,
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है।
मेरे दिल की तू सब जाने,
तुझसे अब क्या छिपाऊँ मैं,
सुख की नदियाँ सूख चुकी हैं,
गम को कैसे भुलाऊँ मैं,
धन वैभव ना सुख चैन ना माँगूँ,
माँगूँ तेरी रहमत मैं,
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है।
क्या लेना मुझे इस दुनिया से,
जब तू मेरे साथ में है,
बिगड़ी बनाना बाबोसा अब,
तेरे ही तो हाथ में है,
दिलबर तुमसे बढ़कर मेरी,
और न कोई दौलत है,
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है।
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है,
आकर मेरा हाथ पकड़ लो,
मुझको तेरी जरूरत है।
रही न मुझमें हिम्मत है,
आकर मेरा हाथ पकड़ लो,
मुझको तेरी जरूरत है।
जैसे बदलता है ये मौसम,
वैसे ही लोग बदलते हैं,
अपने ही अपनों के सुख से,
मन ही मन में जलते हैं,
ऐसी दो रंगी दुनिया से,
होने लगी मुझे नफरत है,
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है।
मेरे दिल की तू सब जाने,
तुझसे अब क्या छिपाऊँ मैं,
सुख की नदियाँ सूख चुकी हैं,
गम को कैसे भुलाऊँ मैं,
धन वैभव ना सुख चैन ना माँगूँ,
माँगूँ तेरी रहमत मैं,
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है।
क्या लेना मुझे इस दुनिया से,
जब तू मेरे साथ में है,
बिगड़ी बनाना बाबोसा अब,
तेरे ही तो हाथ में है,
दिलबर तुमसे बढ़कर मेरी,
और न कोई दौलत है,
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है।
हार गया हूँ मैं बाबोसा,
रही न मुझमें हिम्मत है,
आकर मेरा हाथ पकड़ लो,
मुझको तेरी जरूरत है।
हार गया हूँ मै बाबोसा | Har Gya Hu Me Babosa | Babosa New Song | Divyansh Verma | Babosa Bhaktii
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title : Har Gya Hu Me Babos
Singer : Divyansh Verma
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar-99070 23365
Singer : Divyansh Verma
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar-99070 23365
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

