पागल हो गए सारे ग्वाल भजन

पागल हो गए सारे ग्वाल Pagal Ho Gaye Sare Gwal

गोकुल में ढूंढें राधा,
मथुरा में ढूंढें श्याम,
गली गली ये सबसे पूछे,
कहाँ मिलेगा श्याम,
होश नहीं है चैन नहीं है,
पागल हो गए सारे ग्वाल।

कोई वृन्दावन में जाए,
कोई जमना तट पर जाए,
कोई बरसाना में जाए,
कहीं पर ना भेद पाए,
ढूंढ ढूंढ कर सबका,
हो गया बुरा हाल,
होश नहीं है चैन नहीं है,
पागल हो गए सारे ग्वाल।

राधा गुजरियों से पूछे,
गुजरियाँ बागों में ढूंढें,
बागों में झूले सूने,
एक राधा रानी पूछे,
श्याम बिना एक पल भी,
जीना हो गया मुहाल,
होश नहीं है चैन नहीं है,
पागल हो गए सारे ग्वाल।

कोई नन्द गाँव में जाए,
सब लोगों को बतलाए,
फिर भी ना भेद पाए,
गजब हो गया सब मिल बोले,
कहाँ गए गोपाल,
फिर भी ना भेद पाए,
होश नहीं है चैन नहीं है,
पागल हो गए सारे ग्वाल।

कोई सन्देश लाया,
मास्क लगाकर आया,
जसोदा माँ ने रखा,
वा कृष्ण कन्हैया,
सब मिल दौड़े जाए,
नन्द बाबा के द्वार,
होश आ गया, ख़ुशी छा गई,
ठीक हो गए सारे ग्वाल,
होश नहीं है चैन नहीं है,
पागल हो गए सारे ग्वाल।

गोकुल में ढूंढें राधा,
मथुरा में ढूंढें श्याम,
गली गली ये सबसे पूछे,
कहाँ मिलेगा श्याम,
होश नहीं है चैन नहीं है,
पागल हो गए सारे ग्वाल।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन


Pagal Ho Gye Sare Gawal - New Radha Krishna Song 2021 - Kaptan Meena Saawariya

Gokul Mein Dhundhen Raadha,
Mathura Mein Dhundhen Shyaam,
Gali Gali Ye Sabase Puchhe,
Kahaan Milega Shyaam,
Hosh Nahin Hai Chain Nahin Hai,
Paagal Ho Gae Saare Gvaal.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Listen to your favorite Singer
Next Post Previous Post