राधा वल्लभ की अखियां जादू कर गई

राधा वल्लभ की अखियां जादू कर गई

बिसर गई, सुध रही ना तन की,
हाय रे मैं तो मर गई,
राधा, ओ राधा,
राधा वल्लभ की,
अखियां जादू कर गई।

मोटी मोटी आखियो में,
झीना झीना कजरा,
मोटी मोटी आखियो में,
झीना झीना कजरा,
कजरे की कोर खिसक गई,
राधा वल्लभ की,
अखियां जादू कर गई।
बांके बिहारी की,
अखियां जादू कर गई।
राधा, ओ राधा,
राधा वल्लभ की,
अखियां जादू कर गई।

राधा बल्लभ की चितवन निराली,
चितवन निराली, है चितवन निराली,
चितवन पे मैं मर गई,
राधा वल्लभ की,
अखियां जादू कर गई।

दर कर के मैं भई रे बाँवरिया,
भई रे बाँवरिया मैं भई रे बाँवरिया,
झाँकी दिल में बस गई,
राधा, ओ राधा,
राधा वल्लभ की,
अखियां जादू कर गई।

जब से सांवरिया से अखियां लड़ाई,
अखियां लड़ाई हाय, अखियां लड़ाई,
अखिया घायल कर गई,
राधा, ओ राधा,
राधा वल्लभ की,
अखियां जादू कर गई।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

सुपरहिट डांस भजन | #राधा बल्लभ की | #Radha Ballabha Ki | Shyam Bhajan Sonotek

Bisar Gai, Sudh Rahi Na Tan Ki,
Haay Re Main To Mar Gai,
Raadha, O Raadha,
Raadha Vallabh Ki,
Akhiyaan Jaadu Kar Gai.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Next Post Previous Post