राधे कौनसे पुण्य किए तूने हरी रोज लिरिक्स
राधे कौनसे पुण्य किए तूने,
हरी रोज तेरे घर आते हैं,
राधे कौनसे पुण्य किए तूने,
हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधे जब सोलह श्रृंगार करे,
राधे जब सोलह श्रृंगार करे,
हरी रोज दर्पण रोज दिखाते हैं,
राधे कौनसे पुण्य किए तूने,
हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधे जब भोजन तैयार करे,
राधे जब भोजन तैयार करे,
हरी माँग माँग कर खाते हैं,
राधे कौनसे पुण्य किए तूने,
हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधे जब जमुना जल भरण गई,
राधे जब जमुना जल भरण गई,
हरी गागर रोज उठाते हैं,
राधे कौनसे पुण्य किए तूने,
हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधे कौनसे पुण्य किए तूने,
हरी रोज तेरे घर आते हैं,
राधे कौनसे पुण्य किए तूने,
हरी रोज तेरे घर आते हैं। भजन श्रेणी :
राधा कृष्णा भजनभजन श्रेणी :
श्री राधेरानी भजन
राधे कौन से पुण्य किये तू ने (कृष्ण भजन) Maithili Thakur
Raadhe Kaunase Puny Kie Tune,
Hari Roj Tere Ghar Aate Hain,
Raadhe Kaunase Puny Kie Tune,
Hari Roj Tere Ghar Aate Hain.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page