तूने कौनसे पुण्य किए राधे भजन
तूने कौनसे पुण्य किए राधे भजन
तूने कौनसे पुण्य किए राधे,जो श्याम तेरे घर आते हैं,
तूने कौनसे पुण्य किए राधे।
राधे जब तू सोलह शृंगार करे,
राधे जब तू सोलह शृंगार करे,
हरी दर्पण आप दिखाते हैं,
प्रभु बिन ही बुलाए ही आते हैं,
तूने कौनसे पुण्य किए राधे।
राधे जब तू पनियां भरन को चले,
राधे जब तू पनियां भरन को चले,
हरी गगरी आप उठाते है,
प्रभु बिन ही बुलाए ही आते हैं,
तूने कौनसे पुण्य किए राधे।
राधे जब तू रास में नृत्य करें,
राधे जब तू रास में नृत्य करें,
हरी बांसुरिया आप बजाते हैं,
प्रभु बिन ही बुलाए ही आते हैं,
तूने कौनसे पुण्य किए राधे।
तूने कौनसे पुण्य किए राधे,
जो श्याम तेरे घर आते हैं,
तूने कौनसे पुण्य किए राधे।
भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन
Toone Kaun Se Punya Kiye Radhe
Tune Kaunase Puny Kie Raadhe,
Jo Shyaam Tere Ghar Aate Hain,
Tune Kaunase Puny Kie Raadhe.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Jo Shyaam Tere Ghar Aate Hain,
Tune Kaunase Puny Kie Raadhe.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।