सखी सपने में राते मिल गये सांवरिया
सखी सपने में राते मिल गये सांवरिया भजन
सखी सपने में राते,मिल के गए साँवरिया,
नींद खुली, बिछुड़न हो गई।
सखी सपने में राते, मिल गए सांवरिया,
नींद खुली, बिछुड़न हो गई।
जिन अँखियन,
हाय अखियां तरस गई,
उन अखियन से, उन अखियन से,
मिल गई है राते नजरियां,
नींद खुली बिछुड़न हो गई।
सखी अँखियन में,
अब तक झूल रहे,
मोरे दिल में, मोरे दिल में,
बना गए वो प्रेम नगरिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई,
सखी सपने में राते,
मिला के नज़रिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई।
सखी सपने को हाल,
सुन साँचों,
सखी, सपने को हाल,
सुन साँचों,
राते ले लई है, की राते ले ले है,
प्रीतम ने मोरी खबरिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई,
सखी सपने में राते,
मिला के नज़रिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई।
पीके कौन जतन,
हरी आन मिले,
पीके कौन जतन,
हरी आन मिले,
हरी के लाने सजाई है,
सुंदर सिजरिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई,
सखी सपने में राते,
मिला के नज़रिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई।
सखी सपने में राते,
मिल गए साँवरिया,
नींद खुली, बिछुड़न हो गई।
सखी सपने में राते,
मिल गए सांवरिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई,
सखी सपने में राते,
मिला के नज़रिया,
नींद खुली बिछुड़न हो गई।
सखी सपने में राते मिल गये सांवरिया | ऐसा मीठा कृष्ण कन्हैया का भजन नहीं सुना होगा | रजनी भारती
Sakhi Sapane Mein Raate,
Mil Ke Gae Saanvariya,
Nind Khuli, Bichhudan Ho Gai.
Sakhi Sapane Mein Raate, Mil Gae Saanvariya,
Nind Khuli, Bichhudan Ho Gai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
⭐पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।