सुन खाटूवाला तेरे चरणां के देदे चाकरी, तेरे चरण के देदे चाकरी, तेरे चरण के देदे चाकरी, सुन खाटूवाला तेरे चरणां के देदे चाकरी।
तेरे दर का सांवरिया गर चाकर बन जाऊं,
सांझ सवेरे सांवरिया म्हें रोज लगाऊं हाजिरी, सुन खाटूवाला तेरे चरणां के देदे चाकरी।
जद जद तेरी आरती होवे मैं ही घंटी बजाऊं, भोग लगाऊं दाल चूरमो और खिलाऊं बाजरी, सुन खाटूवाला तेरे चरण के देदे चाकरी।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तेरे मंदरिये में बाबा भक्त हजारों आवे, बा के संग में हिल मिल जाऊं गाऊं जय श्री श्याम जी, सुन खाटूवाला तेरे चरण के देदे चाकरी।
मानूं की नादान हूं बाबा सेवा करनी ना जानू,
पापी हूं या कपटी लेकिन आऊं तेरे धाम जी, सुन खाटूवाला तेरे चरण के देदे चाकरी।
मनै अपनों जान के बाबा सेवा में रख लीजे, कमला तेरे दरस की होवे पूरी बाबा आस जी, सुन खाटूवाला तेरे चरण के देदे चाकरी।
हम खाटू श्याम के दरबार में सेवा करना अपना सबसे बड़ा सौभाग्य मानते हैं। हमारा मन चाहता है कि हम अपने जीवन को श्याम के चरणों में समर्पित कर दें। हम बाबा से विनती करते हैं कि हमें बस उनके दरबार का सेवक बना दिया जाए। हर सुबह और शाम हम उनकी सेवा में हाजिरी लगाएं और उनके दर पर रहकर भक्ति में लीन रहें। हमारी सिर्फ एक ही मनोकामना है जीवनभर खाटू वाले के चरणों की चाकरी मिले क्योंकि यही हमारे लिए सबसे बड़ी संपत्ति और सौभाग्य है। जय श्री श्याम।
Charna Ki Chaakri | सुन खाटूवाला तेरे चरणां की देदे चाकरी | Khatu Shyam Bhajan | Paras Bararia