श्याम सांवरा मेरे घर आ गया
श्याम सांवरा मेरे घर आ गया
ना खाटू जाता था,ना कीर्तन करता था,
ना ज्योत जलाता था,
ना भजन सुनाता था,
बातें बनाता था,
हर ग़म छुपाता था
न मुस्कुराता था,
दुनिया से हारा था।
श्याम सांवरा, श्याम सांवरा,
श्याम सांवरा, मेरे घर आ गया,
आने से उसके, घर रौशन हो गया
श्याम सांवरा,
आ गया-आ गया, सांवरा आ गया
मेरा बाबा शीश का दानी,
सांवरा आ गया।
जो ना हुआ है वो अब हो रहा है,
कभी जो न सोचा वो सब हो रहा है,
बाबा को मैंने भी जी भर के देखा,
बदलने लगी मेरे हाथों की रेखा,
अब मैं तुम्हे और क्या क्या बताऊँ,
कैसे कहूं इसने क्या क्या दिया,
श्याम सांवरा,
आ गया-आ गया, सांवरा आ गया
मेरा बाबा शीश का दानी,
सांवरा आ गया।
कोई कमी हो मुझे माफ़ करना
गलती को मेरी ना तुम ध्यान धरना
आते रहो बाबा तुम घर मेरे
सेवा करूँ तेरी आठों पहर में
चरणों की सेवा में नागर को रखना
दरबार तेरा मुझे भा गया
श्याम सांवरा,
श्याम सांवरा,
आ गया-आ गया, सांवरा आ गया
मेरा बाबा शीश का दानी,
सांवरा आ गया।
Shyam Saanwra II Raj Pareek II Latest Khatu Shyam Bhajan II श्याम सांवरा
Na Khaatu Jaata Tha,
Na Kirtan Karata Tha,
Na Jyot Jalaata Tha,
Na Bhajan Sunaata Tha,
Baaten Banaata Tha,
Har Gam Chhupaata Tha
Na Muskuraata Tha,
Duniya Se Haara Tha.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Na Kirtan Karata Tha,
Na Jyot Jalaata Tha,
Na Bhajan Sunaata Tha,
Baaten Banaata Tha,
Har Gam Chhupaata Tha
Na Muskuraata Tha,
Duniya Se Haara Tha.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page