मुझे भी बुला ले रामा अवध नगरिया भजन

मुझे भी बुला ले रामा अवध नगरिया भजन


मुझे भी बुला ले,
रामा अवध नगरिया,
मेरा तरसे है मन,
नाचूं हो के मगन,
मेरे रघुनंदन,
तेरी शरण,
मुझें भी बुला ले,
रामा अवध नगरिया।

जपत जपत के नाम तुम्हारा,
गाऊँ मैं गुणगान हो,
जी चाहे आ जाऊँ मैं उड़के,
अवधपुरी के धाम हो,
घूम घूम के मेला देखूं,
नाचूं नौ नौ ताल हो,
ढोल नगाड़े गूंजे,
कानों में मुरलिया,
मेरा तरसे है मन,
नाचूं हो के मगन,
मेरे रघुनंदन,
तेरी शरण,
मुझें भी बुला ले,
रामा अवध नगरिया।

सीताराम के दर्शन पाने,
पैदल चलके मैं आऊँ,
जी मेरा चाहे राम मैं तुमको,
मन का हाल सुना जाऊँ,
छूटे ना कभी प्रीत हमारी,
प्रीत की रीत निभा जाओ,
बड़ी ही कठिन शानु,
प्रेम डगरिया,
मेरा तरसे है मन,
नाचूं हो के मगन,
मेरे रघुनंदन,
तेरी शरण,
मुझें भी बुला ले,
रामा अवध नगरिया।

जब से तेरे रामा द्वार में आया,
आनंद ही आनंद हो,
तेरी रजा में राजी मैं रामा,
मन है मेरा रजामंद हो,
मौज उड़ाता तेरी दया से,
दिल में भरी है उमंग हो,
तेरा मेरा साथ रामा,
कभी नहीं छूटे,
मेरा तरसे है मन,
नाचूं हो के मगन,
मेरे रघुनंदन,
तेरी शरण,
मुझें भी बुला ले,
रामा अवध नगरिया।

मुझे भी बुला ले,
रामा अवध नगरिया,
मेरा तरसे है मन,
नाचूं हो के मगन,
मेरे रघुनंदन,
तेरी शरण,
मुझें भी बुला ले,
रामा अवध नगरिया।


Mujhe Bhi Bula le Rama Avadh Nagriya || RAJESH SORMARE || SCI BHAJAN OFFICIAL

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


राम नवमी स्पेशल सॉन्ग 
Song - Mujhe Bhi Bula le Rama Avadh Nagriya
Music - Bhupesh Sawai
Writer - Gaurav Kanojiya
Rhythm - Manish Khote, Gaurav Kanojiya (Shanu)
Copyright :- SCI
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post