तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है

तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है

श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम,
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है,
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है,
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है।

दुखी हो जाता हूँ जब मैं जग के तानो से
मेरा श्याम ही तो है जिसने मुझको निखारा है
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है,
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है।

बनाये रखना तुम सदा हम से याराना
तुम्हारे बिना अब मेरा कहाँ गुज़ारा है
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है,
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है।

दुनिया हमारी अब तो तुमसे है कन्हैया
मेरा श्याम प्रियतम सारे जग से न्यारा है
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है,
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है।
 
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है,
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है,
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है। 
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

Tera Saath | Shyam Bhajan | तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है | by Pankaj Kesari & Shilpa (HD)

Shyaam, Mere Shyaam,
Shyaam, Mere Shyaam,
Saari Duniya Se Mujhako Lagata Tu Pyaara Hai,
Tera Saath Ne Hi To Mera Jivan Sanvaara Hai,
Saari Duniya Se Mujhako Lagata Tu Pyaara Hai.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post