मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है

मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है लिरिक्स

मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।
(मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है )

दीन दयाला मुरली वाला,
मेरा साथी खाटू वाला,
आँच भी मुझ पर कैसे आए,
श्याम जो मेरा है रखवाला,
मेरी रक्षा करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।

विपदा आए मन घबराए,
सांवरा मुझको राह दिखाए,
याद करूँ मैं नाम लूँ उसका,
लीले चढ़ कर वो आ जाए,
मेरी लाज बचाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।

श्याम धणी की मोरछड़ी की,
छाया में परिवार है मेरा,
मुझको कमी क्या शीश का दानी,
‘सोनू’ पालनहार है मेरा,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।

मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।
(मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है )
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है | Meri Chinta Karne Wala Khatu Mein Baitha Hai | Raju Mehra

Meri Chinta Karane Vaala,
Khaatu Mein Baitha Hai,
Mere Sankat Harane Vaala,
Khaatu Mein Baitha Hai.
(Meri Chinta Karane Vaala,
Khaatu Mein Baitha Hai,
Mere Sankat Harane Vaala,
Khaatu Mein Baitha Hai )

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post