तेरे चरणों में सांवरिया सिल्वर जुबली हो गई

तेरे चरणों में सांवरिया सिल्वर जुबली हो गई Tere Charano Me Sanwariya

 
तेरे चरणों में सांवरिया सिल्वर जुबली हो गई लिरिक्स Tere Charano Me Sanwariya Lyrics

कीर्तन का शौक चढ़ा था,
अब आदत हो गई,
तेरे चरणों में सांवरिया,
सिल्वर जुबली हो गई।

शुरुआत याद जब आती,
तो आंखे नम हो जाती,
तुम सामने बैठ के सुनते,
तुमसे ही लौ लग जाती,
फिर रोज रोज का आना,
हिदायत हो गई,
तेरे चरणों में सांवरिया,
सिल्वर जुबली हो गई।

दिन में भजनों को लिख के,
हम मन मन ही दोहराएं,
इंतज़ार करते थे,
कब रात हो मंदिर जाए,
वो पल पल श्याम धणी की,
इबादत हो गई,
तेरे चरणों में सांवरिया,
सिल्वर जुबली हो गई।

बाबा पच्चीस वर्षों में,
मैंने जो कुछ भी पाया,
वो सब तेरी किरपा है,
तूने ही प्यार लुटाया,
पप्पू शर्मा को,
आप से उल्फत हो गई,
तेरे चरणों में सांवरिया,
सिल्वर जुबली हो गई।

कीर्तन का शौक चढ़ा था,
अब आदत हो गई,
तेरे चरणों में सांवरिया,
सिल्वर जुबली हो गई।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

New Khatu Shyam Bhajan 2018 | Tere Charno Mein Sanwariya | Pappu Sharma | Hit Devotional Song

Kirtan Ka Shauk Chadha Tha,
Ab Aadat Ho Gai,
Tere Charanon Mein Saanvariya,
Silvar Jubali Ho Gai.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post