तेरी दया से चलके मैं द्वार तेरे आया

तेरी दया से चलके मैं द्वार तेरे आया

तेरी दया से चलके, मैं द्वार तेरे आया,
कृपा हुई तुम्हारी, मुझे तुमने जो बुलाया,
तेरी दया से चलके, मैं द्वार तेरे आया।

दुनिया की चाकरी में बीता है सारा जीवन,
इस भाग दौड़ में ही उलझा सदा मेरा मन,
बीते जवानी बचपन, मैंने होश गवाया,
तेरी दया से चलके, मैं द्वार तेरे आया।

सदा ठोकरे ही खाई कभी मैं सम्भल ना पाया,
मोह जाल में जो जकड़ा उससे निकल ना पाया,
परिवार पालने म, मैंने समय बिताया,
तेरी दया से चलके, मैं द्वार तेरे आया।

जागा जो नींद से मैं मां तेरी याद आई,
तेरे ही नाम से ही मैंने लगन लगाई,
अपना रहा ना कोई, जग हो गया पराया,
तेरी दया से चलके, मैं द्वार तेरे आया।

हरीश की जिंदगी है मैया तेरे हवाले,
मर्जी है तेरी अम्बे इसे छोड़ या संभाले,
भूलन ने मस्त होक, गुणगान तेरा गाया,
तेरी दया से चलके, मैं द्वार तेरे आया
कृपा हुई तुम्हारी, मुझे तुमने जो बुलाया
तेरी दया से चलके, मैं द्वार तेरे आया।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन

Latest Navratri Bhajan 2021 | #navratri | Maa Dwar Tere Aaya | Harish Magan | माँ द्वार तेरे आया

Teri Daya Se Chalake, Main Dvaar Tere Aaya,
Krpa Hui Tumhaari, Mujhe Tumane Jo Bulaaya,
Teri Daya Se Chalake, Main Dvaar Tere Aaya.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post