लंका में बज गया रे डंका श्री राम
लंका में बज गया रे डंका श्री राम का
मैं माँ अंजनी का लाला,
श्री राम भक्त मतवाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे,
डंका श्री राम का।
मैं राम दूत बन आया,
सीता का पता लगाया,
तू अहंकार में अंधा,
तू ने अपना रौब जमाया,
बाहर अन्दर से काला,
करता रहा गड़बड़ झाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
मुझे जोर से भूख लगी थी,
सोचा थोड़े फल खालूं,
ये सोच के पेड़ चढ़ा था,
इस पेट की आग बुझालूं,
किया जम्बू ने घोटाला,
मेरे हाथ से छीना निवाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
मैंने अक्षय को है मारा,
आ मेघनाथ ललकारा,
जब एक चली ना उसकी,
ब्रह्मास्त्र मुझ पे डारा,
ब्रह्मा का मान रख डाला,
मैं बंध गया बजरंग बाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
फिर तू गुस्से में आया,
और मुझे खूब धमकाया,
मेरी पूंछ में आग लगाई,
ना ज्यादा समय गवाया,
वहां भड़की ऐसी ज्वाला,
लंका का हुआ दिवाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
कहे भूलन लंक जलाई,
तेरी अकल में कुछ ना आई,
लंका विध्वंस करके,
अब लेट गया अनुयाई,
ना जपी राम की माला,
हो गया कुटुम्ब का गाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
श्री राम भक्त मतवाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का,
लंका में बज गया रे,
डंका श्री राम का।
मैं राम दूत बन आया,
सीता का पता लगाया,
तू अहंकार में अंधा,
तू ने अपना रौब जमाया,
बाहर अन्दर से काला,
करता रहा गड़बड़ झाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
मुझे जोर से भूख लगी थी,
सोचा थोड़े फल खालूं,
ये सोच के पेड़ चढ़ा था,
इस पेट की आग बुझालूं,
किया जम्बू ने घोटाला,
मेरे हाथ से छीना निवाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
मैंने अक्षय को है मारा,
आ मेघनाथ ललकारा,
जब एक चली ना उसकी,
ब्रह्मास्त्र मुझ पे डारा,
ब्रह्मा का मान रख डाला,
मैं बंध गया बजरंग बाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
फिर तू गुस्से में आया,
और मुझे खूब धमकाया,
मेरी पूंछ में आग लगाई,
ना ज्यादा समय गवाया,
वहां भड़की ऐसी ज्वाला,
लंका का हुआ दिवाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
कहे भूलन लंक जलाई,
तेरी अकल में कुछ ना आई,
लंका विध्वंस करके,
अब लेट गया अनुयाई,
ना जपी राम की माला,
हो गया कुटुम्ब का गाला,
मेरा सोटा चल गया रे,
बजा डंका राम का।
Hanuman Jayanti Special | Lanka Mein Danka Shri Ram Ka - Harish Magan - लंका में डंका श्री राम का
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
