बोलो खाटू नरेश की जय, थारी चाकरी करुँ मैं, खाटू वाले श्याम जी, खाटू वाले श्याम जी, अपने प्रेमियों में म्हारां भी, लिखा ल्यो नाम जी, थारी चाकरी करुँ मैं, खाटू वाले श्याम जी, खाटू वाले श्याम जी।
हर दम शीश झुका के, हाथ जोड़ के करुंगा, थारे काम श्याम जी, थारे काम श्याम जी, अपने प्रेमियों में म्हारां भी, लिखा ल्यो नाम जी।
ना तनखा की टेंशन बाबा, ना टीए ना डीए, मैं ही थारा सीऐ, आज से मैं ही थारा पीए, करो आठों याम ठाठ से, आराम श्याम जी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
आराम श्याम जी, अपने प्रेमियों में म्हारां भी, लिखा ल्यो नाम जी।
भजन सुनाऊँ भोग लगाऊँ, करूँ आरती थारी देख मोहनी सूरत बाबा, जाऊ मैं बलिहारी, जाऊ मैं बलिहारी, रहूँ बण के तुम्हारा, मैं गुलाम श्याम जी, गुलाम श्याम जी, अपने प्रेमियों में म्हारां भी,
लिखा ल्यो नाम जी।
थारी चाकरी करुँ मैं, खाटू वाले श्याम जी, खाटू वाले श्याम जी, अपने प्रेमियों में म्हारां भी, लिखा ल्यो नाम जी, अपने प्रेमियों में म्हारां भी, लिखा ल्यो नाम जी।