तू सब जानता है, तुझे क्या बताएं, मैं जग से छुपा लूँ, मेरा हाल दिल ये, मगर तुमसे बाबा, छिपे ना छिपाएं, तू सब जानता है, तुझे क्या बताएं।
प्रीत अपनी प्रभु, है पुरानी बड़ी, याद तुमको किया, मैंने तो हर घड़ी, तेरे रहते बाबा, किसे मैं पुकारुं, तू ही मेरा अपना, सगरे पराए,
तू सब जानता है, तुझे क्या बताएं।
खेलते सब रहे, मेरे जज्बात से, तुम तो वाक़िफ़ हो श्याम, मेरे हालात से, मेरे आँसुओं में, दर्द जो छुपा है, तू ही उसको समझे, तू ही तो मिटाये, तू सब जानता है, तुझे क्या बताएं।
इतना तो सांवरे, मुझको विश्वास है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
कोई हो या ना हो, तू मेरे साथ है, मेरी गलतियों से, अनजान हूँ मैं, सोनू की उलझन, तू ही सुलझाएं, तू सब जानता है, तुझे क्या बताएं।
तू सब जानता है, तुझे क्या बताएं, मैं जग से छुपा लूँ, मेरा हाल दिल ये, मगर तुमसे बाबा, छिपे ना छिपाएं, तू सब जानता है, तुझे क्या बताएं।
तू सब जानता है Tu Sab Janta Hai | Latest Krishna Bhajan | Rajni Rajasthani | Skylark Infotainment
Tu Sab Jaanata Hai, Tujhe Kya Bataen, Main Jag Se Chhupa Lun, Mera Haal Dil Ye, Magar Tumase Baaba, Chhipe Na Chhipaen, Tu Sab Jaanata Hai, Tujhe Kya Bataen.