अपने प्रेमी को मेरे बाबा इतना भी मजबूर ना कर अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर, तेरे होते जग वालों के आगे झुक जाए ना सर, अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर। चौखट पे, जिस दिन से कन्हैया, सिर ये आके झुका दिया, स्वाभिमान से जीना जग में, तुमने हमको सीखा दिया, जहां विश्वास के दीप जगाए, वहां निराशा क्यू करे असर, अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर। श्याम श्याम, जो कहकर, तुमसे रात दिन ही आस करें, जग वालों को कहते फिरते, श्याम कभी ना निराश करे, फूल खिले जहां श्याम नाम से, वो गुलशन ना जाए बिखर, अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर। दानी होकर , कैसे कन्हैया, देना सहारा भूल रहे, जिसका सब कुछ तुम हो कन्हैया, वो क्यू फिर मजबूर रहे, दीपक अर्जी तुमसे बाबा, सुध ले लो तुम अब आकर, अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर। भजन श्रेणी :
खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
VIDEO
अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर #NewShyamBhajan2021 #TopKhatuBhajan #KunwarDeepak
Apane Premi Ko Mere Baaba, Itana Bhi Majabur Na Kar, Tere Hote Jag Vaalon Ke Aage Jhuk Jae Na Sar, Apane Premi Ko Mere Baaba, Itana Bhi Majabur Na Kar.
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi