ये श्री बालाजी महाराज हैं रखते भक्तो की ये लाज

ये श्री बालाजी महाराज हैं रखते भक्तो की ये लाज

ये श्री बालाजी महाराज हैं
रखते भक्तो की ये लाज हैं
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं।

सबके दाता हैं ये, नाम हनुमत मिला,
थामकर इनकी उंगली है, जो भी चला,
चरणों में बैठ के, इनके देखो कभी,
दूर हो जाएगी आपकी हर बला,
इतने उपकार हैं क्या कहें,
ये बताना न आसान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं।

आसरा है तेरा, सारा जग ये कहे,
तेरे चर्नो से ही, प्रेम गंगा बहे,
आए जो भी यहाँ, दुख को ये टाल दे,
राम कहता है जो, उसे ये को प्यार दे,
बाला के रूप में है प्रभू,
देता सबको ही वरदान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं।

आपके दर पे हम, यूँ ही आते रहें,
आपके प्रेम को यूँ ही पाते रहें,
करुणा मिलती रहे, आपके चर्नो से,
ध्यान मेरा रहे, आपके चर्नो मे,
आप यूँ ही मेहरबा रहें,
सबके दिल मे ये अरमान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं।

ये श्री बालाजी महाराज हैं
रखते भक्तो की ये लाज हैं
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं।
 
भजन श्रेणी : हनुमान भजन ( Read More : Hanuman Bhajan)

मेरे बालाजी Mere Balaji #Superhit #NewBalajiBhajan #LatestHanumanBhajan #KunwarDeepak

Ye Shri Baalaaji Mahaaraaj Hain
Rakhate Bhakto Ki Ye Laaj Hain
Saalaasar Ke Mere Baalaaji,
Mere Siyaaraam Ki Shaan Hain,
Ye Shri Baalaaji Mahaaraaj Hain.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post